नई दिल्ली। FIFA Club World Cup 2025 अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। राउंड-रॉबिन स्टेज समाप्त होने के बाद अब टूर्नामेंट नॉकआउट दौर की ओर बढ़ रहा है, जहां हर मैच जीत के लिए जान झोंकनी होगी।
टूर्नामेंट के आठ ग्रुपों में से हर एक से शीर्ष दो क्लब टीमों ने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है। ये मुकाबले भारतीय समयानुसार 28 जून से 2 जुलाई तक खेले जाएंगे, जहां विजेता टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी।
Dilip Doshi: शोक में डूबा क्रिकेट जगत, पूर्व भारतीय स्पिनर का लंदन में निधन
क्वार्टरफाइनल-सेमीफाइनल की तारीखें (भारतीय समयानुसार):
-
क्वार्टरफाइनल: 5 और 6 जुलाई
-
सेमीफाइनल: 9 और 10 जुलाई
फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी में खेला जाएगा, जहां FIFA Club World Cup 2025 का चैंपियन ताज पहनाया जाएगा।
FIFA Club World Cup 2025: राउंड ऑफ 16 में क्वालिफाई करने वाली टीमें
-
बायर्न म्यूनिख (जर्मनी)
-
फ्लेमेंगो (ब्राज़ील)
-
जुवेंटस (इटली)
-
मैनचेस्टर सिटी (इंग्लैंड)
-
बोटाफोगो (ब्राज़ील)
-
पेरिस सेंट-जर्मेन – पीएसजी (फ्रांस)
Alex Hales: टेस्ट मैच के बीच T20 में इंग्लिश प्लेयर का धमाल, हासिल किया नया मुकाम
इन 7 टीमों का सफर हुआ खत्म
FIFA Club World Cup 2025 में जहां कुछ टीमें राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, वहीं सात नाम ऐसे भी हैं जिनका सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो चुका है। इन सभी क्लबों ने अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाए, जिसके चलते वे ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सके।
❌ टूर्नामेंट से बाहर हुई टीमें:
-
ऑकलैंड सिटी (न्यूज़ीलैंड)
-
लॉस एंजेलेस एफसी (यूएसए)
-
उरावा रेड डायमंड्स (जापान)
-
उल्सान एचडी (दक्षिण कोरिया)
-
विडाड एसी (मोरक्को)
-
अल ऐन (यूएई)
-
पाचुका (मेक्सिको)
IND vs ENG: केएल राहुल ने ठोका शतक, पंत भी सेंचुरी के करीब, भारत का स्कोर 236/3
अंक बराबर हुए तो ऐसे तय होंगी राउंड ऑफ 16 की टीमें
FIFA Club World Cup 2025 के ग्रुप स्टेज में यदि दो या अधिक टीमें समान अंकों पर पहुंच जाती हैं, तो नॉकआउट चरण में आगे बढ़ने के लिए टाई-ब्रेकर नियम लागू किए जाएंगे। यदि एक नियम से निर्णय नहीं हो पाता, तो अगला नियम अपनाया जाएगा — जब तक विजेता तय न हो जाए।
⚖️ टाई-ब्रेकर के नियम इस प्रकार हैं:
-
आपसी मुकाबले में जीतने वाली टीम (Head-to-head winner)
-
आपसी मुकाबलों में गोल अंतर (Head-to-head goal difference)
-
आपसी मुकाबलों में किए गए गोलों की संख्या (Head-to-head goals scored)
-
डिसिप्लिनरी पॉइंट्स (यानी येलो कार्ड और रेड कार्ड पर आधारित निष्कासन अंक)
-
लॉटरी ड्रा (Drawing of lots) – यदि ऊपर के सभी विकल्पों से निर्णय न हो पाए
इन नियमों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योग्यतम टीम ही अगले दौर में प्रवेश करे।