नई दिल्ली। FIFA Club World Cup : सेरहो गुइरासी के पहले हाफ में किए दो गोलों की मदद से बोरूसिया डॉर्टमंड ने क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डॉर्टमंड ने मॉन्टेरी को 2-1 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में डॉर्टमंड का सामना शनिवार को न्यू जर्सी में रियल मैड्रिड से होगा।
बोरूसिया डॉर्टमंड के लिए सेरहो गुइरासी ने 14वें और 24वें मिनट में गोल किए। इन दोनों गोल में करीम अदीमी ने उनकी मदद की। वह अपने इस क्लब की तरफ से अभी तक कुल 37 गोल कर चुके हैं। पराजित टीम की तरफ से एकमात्र गोल जर्मन बर्टेरामे ने किया।
IND U19 vs ENG U19 तीसरा वनडे आज, बढ़त लेने को बेकरार दोनों टीमें
रियल मैड्रिड भी क्वार्टर फाइनल में
इससे पहले, रियल मैड्रिड ने राउंड ऑफ 16 में युवेंटस को 1-0 से हराकर FIFA Club World Cup के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टीम के लिए एकमात्र गोल गोंजालो गार्सिया ने किया। जो क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में उनका तीसरा गोल था। स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबाप्पे की गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारी के कारण गार्सिया ने रियल मैड्रिड के सभी चार मैचों में शुरुआत की है।