नई दिल्ली। FIFA द्वारा भारतीय फुटबॉल महासंघ पर बैन लगाने के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं। भारत के फुटबॉल क्लब गोकुलम केरल फुटबॉल क्लब (Gokulam Kerala FC) की महिला टीम AIFF के निलंबन के बाद ताशकंद में फंस गई है। फीफा के बैन के कारण क्लब की टीम को AFC महिला क्लब चैंपियनशिप में खेलने से रोक दिया गया है। टूर्नामेंट का आगाज 20 अगस्त से होगा। इसके बाद टीम ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मदद की गुहार लगाई है। क्लब ने पीएम मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से ’तत्काल हस्तक्षेप’ करने की अपील की है। AIFF पर प्रतिबंध लगाने के फीफा के फैसले के बाद लीग जीतने वाले घरेलू क्लब एएफसी प्रतियोगिताओं में खेलने के पात्र नहीं होंगे।
23 women team players of Gokulam Kerala FC are stranded at Tashkent now of no fault of ours. We request urgent intervention by @PMOIndia @ianuragthakur @Anurag_Office @narendramodi for us to participate in the AFC. pic.twitter.com/ltiM81XE5q
— Gokulam Kerala FC (@GokulamKeralaFC) August 17, 2022
पीएम को लेटर लिखकर क्लब ने कहा कि हमारा क्लब गोकुलम एफसी (Gokulam Kerala FC) भारतीय वीमंस फुटबॉल का मौजूदा चैंपियन है। 26 मई 2022 को चैंपियन बनने के बाद हमने उज्बेकिस्तान में होने वाले एएफसी वीमंस चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया। हमारी टीम 16 अगस्त की सुबह कोझीकोड से ताशकंद पहुंची। वहां पहुंचने के बाद हमें कई मीडिया आउटलेट्स के मालूम चला कि FIFA ने AIFF को बैन कर दिया है और जब तक निलंबन नहीं हटा लिया जाता, तब तक क्लब किसी भी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकता।
This team is everything to us, won’t ever stop fighting for them. pic.twitter.com/k3lmOVc1j7
— Gokulam Kerala FC (@GokulamKeralaFC) August 17, 2022
क्लब ने कहा, “प्रतिष्ठित एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए, हमने 18 जून से 60 दिनों तक प्रशिक्षण लिया और 16 अगस्त 2022 को ताशकंद पहुंचे। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने 16 अगस्त, 2022 को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को एक पत्र भेजा (प्रतिलिपि) एएफसी द्वारा जारी पत्र संलग्न है) जिसमें कहा गया है कि हमारा क्लब अब एएफसी महिला क्लब प्रतियोगिता 2022 में भाग लेने के लिए पात्र नहीं है।”
We are ready to take everyone on for these girls, no matter what stands on the way.
Requesting clubs in India to join hands, to do the best we can for these players. @KeralaBlasters @ChennaiyinFC @HydFCOfficial @OdishaFC pic.twitter.com/28RQnqYkOb
— Gokulam Kerala FC (@GokulamKeralaFC) August 17, 2022
पत्र में आगे कहा गया है, “हालांकि, AIFF ने हमारे क्लब को कोई मेल या पत्र नहीं भेजा है, यह अनुमान लगाते हुए कि FIFA द्वारा एक दो दिनों के भीतर प्रतिबंध हटा लिया जाएगा। हमारे क्लब की महिला फुटबॉल टीम में 21 की औसत उम्र के साथ 23 खिलाड़ी शामिल हैं। ताशकंद में मैदान पर उतरी, निराशा के साथ-साथ संकट के साथ, हमारी तैयारी मानसिक और शारीरिक रूप से खराब हो गई थी।”
FIFA की सभी शर्तें मानने को तैयार COA, अब हटेगा भारतीय फुटबॉल महासंघ से बैन !!
गोकुलम एफसी ने लिखा- हमारे प्रधानमंत्री का सपना भारत को एक सुपर पावर बनाना और दुनिया में नंबर एक बनाना है। हमारा छोटा सा प्रयास है कि हम भारत में महिला फुटबॉल को बढ़ावा दें और इसलिए हम 2019 से भारत के चैंपियन क्लब बनकर उभरे हैं। FIFA का बैन भारत को एशिया में नंबर एक महिला फुटबॉल राष्ट्र बनाने की हमारी कोशिश में अड़चन बन सकता है।