FA Cup: क्वार्टर फाइनल में पहुंचा Manchester City

1119
FA Cup Manchester City reach quarter finals Latest Sports News In Hindi
Advertisement

FA Cup: Manchester City की लगातार 15वीं जीत

लंदन। Manchester City लगातार 15वीं जीत के साथ ही FA Cup के क्वाटर फाइनल में पहुंच गया। पेप गार्डियोला की टीम ने स्वानसी को 3-1 से हरा दिया।

स्टार एथलीट Hima Das बनेंगी असम पुलिस में DSP

कोविड -19 के चलते फुटबॉल शेड्यूल अस्त-व्यस्त होने से टीमों को लगातार मैच खेलने पड़ रहे हैं। प्रीमियर लीग या घरेलू कप के मैच हर 3-4 दिन के अंतराल में हो रहे हैं। शेफील्ड युनाइटेड ने भी ब्रिस्टल सिटी को 1-0 से हराकर अंतिम 8में जगह बनाने में सफल रहा। वहीं लीसेस्टर भी ब्राइटन को एक गोल से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया।

नई दिल्ली नेशनल मैराथन में मिलेगा Tokyo Olympics का टिकट

बनाया जीत का रिकॉर्ड  

इंग्लिश फुटबॉल के इतिहास के सबसे व्यस्त सीजन में से एक होने के बावजूद Manchester City की लगातार 15वीं जीत हुई। मैनचेस्टर सिटी ने किसी टॉप टीम का लगातार सबसे ज्यादा 15 बार जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।  इससे पहले प्रेस्टन ने 1892 में लगातार 14 जीत दर्ज की थी, जबकि आर्सेनल ने 1987 में यह रिकॉर्ड दोहराया था।

Share this…

Leave a Reply