FA Cup: Liverpool ने Chelsea को हराकर जीता अपना 8वां खिताब

0
329
FA Cup Liverpool playing 15th final beat Chelsea to win their 8th title latest sports news in hindi
Pic Credit: @LFC

नई दिल्ली। इंग्लैंड में हुए FA Cup के फाइनल मुकाबले में Liverpool ने Chelsea को बेहद रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में 6-5 से हरा दिया। इसी के साथ में लिवरपूल ने 16 साल बाद 8वीं बार यह खिताब जीता है। लंदन के वेंमबले स्टेडियम में आयोजित हुए 150 साल पुराने टूर्नामेंट में 90 हजार दर्शकों के बीच इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।

Thomas Cup 2022: लहराया तिरंगा, इंडोनेशिया को हरा भारत ने जीता खिताब

90 मिनट वाले इस महामुकाबले में दोनों टीमों के बीच गोल करने के लिए काफी संघर्ष हुआ। इन रोमांचक 90 मिनट में पहले 20 मिनट लिवरपूल ने आक्रामक खेल दिखाया। इसके बाद Chelsea ने बढ़िया वापसी करते हुए Liverpool के गोलपोस्ट पर कई हमले किये। लेकिन, हर बार असफलता ही हाथ लगी। हाफ टाइम तक दोनों टीमों ने गोल करने की पूरी कोशिश की थी।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Andrew Symonds का निधन, सदमे में क्रिकेट जगत

हाफ टाइम के बाद Liverpool ने Chelsea पर पलटवार करते हुए गोल करने की नई रणनीती के तहत दोबारा कोशिश की। लेकिन, लिवरपूल से कोई गोल नहीं हो पाया। दोनों ही टीमों की एक के बाद एक कोशिश को देख ऐसा लग रहा था कि, अंत तक किसी एक टीम से गोल हो ही जाएगा। पंरतु यह संभव नहीं हो पाया। 90 मिनट कोई गोल ना होने के बाद दोनों टीमों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। लेकिन, इस 30 मिनट के एक्स्ट्रा समय में भी फैंस को कोई गोल देखने को नहीं मिला।

IPL 2022: Rajasthan Royals से आज भिड़ेगी लखनऊ, जीती तो प्ले ऑफ पक्का

इसके बाद पेनल्टी शूटआउट के सहारे इस मैच का फैसला लिया गया। सांसे रोकने देने वाले इस पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों ने बाराबरी का मुकाबला चला। लेकिन, अंत में Liverpool ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया। पेनल्टी का पहला गोल Chelsea के मार्कोस अलॉन्सो ने किया था। इसके बाद लिवरपूल के जेम्स मिलनेर ने दूसरा गोल कर मैच में 1-1 से बराबर कर दिया।

Liverpool ने शुरुआत में लगातार 4 गोल करें। इसके बाद चेल्सी से 1 मौका छूटने के बाद उसने भी शानदार वापसी करते हुए लगातार 4 गोल किये और मैच को 5-5 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद लिवरपूल के कॉन्स्टेंटिनो त्सिमिकास ने शूटआउट का आखिरी गोल कर अपनी टीम 6-5 से जीत दिलाकर 8वीं बार यह खिताब जिता दिया।

IPL 2022: हैदराबाद को हराकर Kolkata Knight Riders प्ले ऑफ की रेस में

15 बार फाइनल खेल जीते 8 खिताब

150 सालों में Liverpool ने FA Cup में अब तक 15 बार फाइनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसे 8 बार जीत मिली है। लिवरपूल ने अब-तक 1964-65, 1973-74, 1985-86, 1988-89 1991-92, 2000-01, 2005-06 में खिताब जीता है। वहीं, Chelsea ने भी 8 बार यह खिताब अपने नाम किया है। 16 बार फाइनल खेल चुकीं चेल्सी ने लगातार यह तीसरा फाइनल हारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here