FA Cup Final: मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से रौंदा, दर्ज की रोमांचक जीत

0
275
FA Cup Final Ilkay Gundogan double seals FA Cup final win for Manchester City over Manchester United
Advertisement

लंदन। FA Cup Final मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 के अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने इस सीजन तीन बड़े टूर्नामेंटों को जीत लिया है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लंदन के वेम्बली स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में इल्के गुंडोगन सिटी की जीत के हीरो रहे। सिटी के लिए दोनों गोल उन्होंने ही दागे। टीम के कप्तान ने इन दो गोल के साथ ही अपनी टीम को 7वीं बार एफए कप का खिताब जिताने में मदद की। इल्के गुंडोगन को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Thailand Open 2023: थायलैंड के कुनलवुत ने रोका लक्ष्य का विजय रथ, सेमीफाइनल में दी करारी शिकस्त

जीत के साथ कप्तान इल्के गुंडोगन ने रचा इतिहास

मैनचेस्टर सिटी के कप्तान गुंडोगन ने FA Cup Final के इतिहास में सबसे तेज गोल करके रिकॉर्ड बुक में अपने नाम को दर्ज किया है। उन्होंने मैच के किकऑफ के 12 सेकंड बाद एक आश्चर्यजनक वॉली से गोल दागते हुए अपनी टीम को मैच के शुरुआत में ही बढ़त दिला दी। सिटी ने इस लीड को 33वें मिनट तक बनाए रखा। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच के 33वें मिनट में गोल दागकर मैच को बारबरी पर ला खड़ा किया। यूनाइटेड ने 33वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडिस द्वारा पेनल्टी को गोल में बदलने के बाद मैच को रोमांचक बनाते हुए 1-1 के स्कोर पर बराबर कर दिया। पहले हाफ तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर ही रहा।

Women’s Junior Asia Cup: उजबेकिस्तान पर Team India की जबरदस्त जीत, चीन और कोरिया ने भी जीते अपने मैच

दूसरे हाफ में कप्तान ने फिर करवाई वापसी

पहले हाफ के रोमांच के बाद मैच एक बार फिर से दूसरे हाफ में शुरू हुआ। यहां दोनों ही टीमें बराबर पर थी। दूसरा हाफ शुरू हुए अभी 6 ही मिनट हुए थे कि इल्के गुंडोगन ने फिर से गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 की लीड पर ला खड़ा किया। 51वें मिनट में इल्के गुंडोगन के इस गोल ने मैच को एक बार फिर से मैनचेस्टर सिटी की ओर मोड़ दिया। यूनाइटेड इस गोल के बाद वापसी करने में नाकाम रही और सिटी के डीफेंस ने इस मैच में कमाल का खेल दिखाया। सिटी ने इसके साथ ही इस मुकाबले को जीत लिया। FA Cup Final देखने के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची थी। ये दोनों ही सिटी के समर्थक के रूप में प्यूमा की तरफ से इस मैच में पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here