European football : 12 क्लबों ने की अपनी लीग की घोषणा

0
958

लंदन। इंग्लैंड, स्पेन और इटली के 12 फुटबॉल क्लबों के ग्रुप ने यूरोपीय फुटबॉल (European football ) से हटने का निर्णय करते हुए ब्रेकअवे सुपर लीग बनाने का ऐलान किया है। इन क्लबों ने यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था द्वारा आयोजित चैंपियंस लीग के मौजूदा ढांचे से हटने का फैसला किया। जबकि उन्हें इसके लिए चेतावनी भी दी गई है कि उन्हें उनकी घरेलू प्रतियोगिताओं से बाहर किया जा सकता है और उन्हें इसके लिए कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

IPL2021: MI और DC के बीच मंगल को होगा दंगल

चैंपियंस लीग को बढ़ाने की योजना से मना करने पर उठाया कदम 

विश्व के सबसे बड़े खेल फुटबॉल को इस कदम ने हिलाकर रख दिया है, जिसमें आर्सेनल, लिवरपूल और मैनचेस्टर युनाइटेड क्लबों के अमेरिकी मालिकों का भी कुछ योगदान हो सकता है। इन विद्रोही क्लबों ने यह कदम तब उठाया जब यूएफा 2024 में चैंपियंस लीग को बढ़ाने की योजना से मना कर दिया।  इस सुपर लीग की योजना जनवरी में लीक हो गई थी, लेकिन अब इसकी घोषणा की गई।

RR vs CSK: चेन्नई ने राजस्थान को दिया 189 रनों का टारगेट

जल्द शुरू होगी सुपर लीग योजना 

स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज सुपर लीग के संस्थापक चेयरमैन होंगे। सुपर लीग के अनुसार, उसकी योजना इसे जल्दी से शुरू करने की है। जिसमें 20 टीमों की प्रतियोगिता होगी और इसी तरह हफ्ते के बीच में खेली जाएगी जैसे मौजूदा चैंपियंस लीग और यूरोपा लीगें खेली जाती हैं।

Youth World Boxing Championship: विंका, पठान सहित 4 बॉक्सर सेमीफाइनल में

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब टॉटनहम हॉटस्पर ने अपने मैनेजर जोस मोरिन्हो को उनके पद से हटा दिया। मोरिन्हो को करीब 17 महीने तक कोच रहने के बाद उनको पद से हटाया गया। मोरिन्हो नवंबर 2019 में हॉटस्पर के मैनेजर बने थे। हॉटस्पर इस समय इपीएल की अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। टीम को पिछले तीन मैचों से केवल दो ही अंक मिले है।

फाइनल में पहुंचा लीसेस्टर सिटी

लीसेस्टर सिटी ने रविवार देर रात को सेमीफाइनल में साउथैंप्टन को 1-0 से शिकस्त देकर एफए कप के फाइनल में पहुंच गए, जहां उसका सामना चेल्सी से होगा। कैलिचो इहानाचो ने 55वें मिनट में लीसेस्टर के लिए एकमात्र गोल दागा। 1969 के बाद लीसेस्टर की टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची है। जबकि एक साल के बाद वेंबले स्टेडियम में सीमित संख्या में दर्शकों की वापसी हुई। दोनों टीमों के बीच 15 मई को फाइनल खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here