लंदन। इटली (Italy) यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) के फाइनल में पहुंच गया है। देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इटली ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। जहां उसका मुकाबला 11 जुलाई को इंगलैंड और डेनमार्क के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल आज रात खेला जाना है।
🇮🇹 Italy through to EURO 2020 final after thrilling shoot-out! 👏
WHAT A GAME! 🤯#EURO2020
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 6, 2021
इस जीत के साथ Italy ने यूरो कप के फाइनल में पहुंचने का 9 साल से चला आ रहा सूखा समाप्त कर लिया है। इससे पहले 2012 में इटली यूरो कप फाइनल में स्पेन के ही हाथों हार गया था। ऐसे में इटली ने उस हार का हिसाब भी स्पेन से चुकता कर लिया है। इटली 10वीं बार किसी बड़े टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप/यूरो कप) के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले अब तक जर्मनी ने ही सबसे ज्यादा 14 बार फाइनल खेला है।
Copa America: कोलंबिया को हराकर फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना
पहले सेमीफाइनल में निर्धारित समय तक Italy और स्पेन के बीच स्कोर 1-1 से बराबर रहा। मैच का पहला गोल इटली के लिए फेडरिका चीसा ने दागा। इसके बाद स्पेन के अल्वीरो मोराटा ने गोलकर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद निर्धारित समय में और गोल नहीं हो सका। इसके बाद 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। लेकिन इसमें भी दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकीं।
“Only those who don’t take penalties don’t miss. I was sure that I would score.”
👊 Leonardo Bonucci #EURO2020 pic.twitter.com/yrBZRl8xgZ
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) July 6, 2021
इससे पहले मैच का पहला हॉफ गोल रहित रहा लेकिन इस दौरान स्पेन की टीम ने Italy पर जबर्दस्त दबाव बनाए रखा। स्पेन को कई मौके भी मिले लेकिन उसके फारवर्ड गोल करने में सफल नहीं हो सके। स्पेन के लिए ज्यादा दुखद बात यह रही कि जिन अल्वीरो मोराटा ने निर्धारित समय में गोलकर टीम को इटली के बराबर लाकर खड़ा किया था। वही मोराटा पेनल्टी शूटआउट के दौरान गोल नहीं कर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकला और Italy ने 4-2 से जीत दर्ज की। पेनल्टी शूटआउट में इटली के लिए बलोटी, बोनुची, बर्नाडेस्की और जोर्गिन्हो ने गोल दागा। जबकि लोकाटेली गोल करने में असफल रहे। स्पेन के लिए जेरार्ड मोरेना और थिआगो ने गोल किया। ओल्मो और मोराटा गोल नहीं कर सके।