म्यूनिख, रायटर्स। Euro Cup 2020: यूरो कप में गत विजेता पुर्तगाल को अपने ही खिलाड़ियों द्वारा दो आत्मघाती गोलों के चलते जर्मनी के सामने बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पुर्तगाल के खिलाफ 4-2 से मैच जीतकर जर्मनी की टीम अब ग्रुप आफ डेथ कहे जाने वाले ग्रुप-एफ में दूसरे स्थान पर आ गई।
Inspired by Robin Gosens, Germany recover from a goal down to beat Portugal in a six-goal thriller in Munich
MATCH REPORT: Slick Germans stun holders #EURO2020
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) June 19, 2021
कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, हांसिल की खास उपलब्धि
जर्मनी के घर में खेले जाने वाले Euro Cup 2020 के मैच के पहले हाफ में ही गोल की बारिश हुई। 15वें मिनट में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार गोल दागकर मैच का पहला गोल किया। इस तरह शानदार शुरुआत के बाद पुर्तगाल के खिलाड़ी रूबेन डायस 35वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठे और मैच 1-1 से बराबरी पर आ पहुंचा। हालांकि रोनाल्डो की कप्तानी वाली पुर्तगाल ने गलती से सबक नहीं लिया और 39वें मिनट में एक बार फिर से राफेल गुएरेइरो आत्मघाती गोल कर बैठे जिससे जर्मनी की टीम पहले हाफ में 2-1 से आगे हो गई।
=
Ronaldo
Rúben Dias og
Raphaël Guerreiro og
Havertz
Gosens
Diogo Jota #EURO2020 pic.twitter.com/S7BQFCqqjR
— UEFA EURO 2020 (@EURO2020) June 19, 2021
ENGW vs INDW: देहरादून की स्नेह राणा ने रचा इतिहास, अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने
इसके बाद दूसरे हाफ में बढ़त के साथ उतरी जर्मनी की टीम ने शानदार शुरुआत की और उसकी तरफ से 51वें मिनट में काई हैवर्ट्ज़ ने शानदार गोल दागकर टीम की बढ़त को 3-1 से मजबूत कर दी। हालांकि इसके बाद जर्मनी के गोल करने का सिलसिला नहीं रुका और 60वें मिनट में एक बार फिर जर्मनी के राबिन गोसेंस ने हेडर के जरिये बेहतरीन गोल दागकर टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।
WI vs SA: एल्गर के अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका पहले दिन बनाए 218 रन
पिछड़ने के बाद रोनाल्डो ने वापसी के लिए पूरा दमखम लगाया और जर्मनी के गोल पोस्ट के पास से बेहतरीन पास देकर 67वें मिनट में डियोगो जोटा के जरिये गोल करवाया। हालांकि इसके बाद मैच में जारी गोल का सिलसिला थम गया और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच के अंतिम समय तक कोई गोल नहीं कर सके जिससे जर्मनी की टीम ने मैच अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही जर्मनी की टीम Euro Cup 2020 के दो मैचों में एक ड्रा और एक जीत के साथ चार अंक लेकर अपने ग्रुप-एफ में दूसरे स्थान पर आ गई जबकि दो मैचों में एक हार और जीत के साथ तीन अंक लेकर गत विजेता पुर्तगाल अब तीसरे स्थान पर आ गई।