Euro Cup 2020: 17 साल बाद अंतिम-16 में पहुंचा डेनमार्क

0
781
Euro Cup 2020 Denmark reaches last-16 after 17 years latest football update

नई दिल्ली। यूरो कप (Euro Cup 2020) टूर्नामेंट में लगातार दो हार के बाद डेनमार्क ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए न केवल जीत दर्ज की बल्कि 17 साल बाद यूरो कप के अंतिम-16 का टिकट भी कटा लिया। अब शनिवार को डेनमार्क का सामना वेल्स से होगा। डेनमार्क इससे पहले 2004 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था। डेनमार्क ने ग्रुप बी के अपने अंतिम मैच में 44 मिनट के भीतर चार गोल करके रूस को 4-1 से पछाड़ दिया। इस हार के साथ रूस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Euro Cup 2020: इन दो टीमों के खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

इस जीते से खिलाड़ियों का बढ़ा मनोबल

गौरतलब है कि Euro Cup 2020 में नौ दिन पहले इसी मैदान पर फिनलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर मैदान में गिर गए थे और अस्तपाल में भर्ती करवाना पड़ा था। अब वह अस्पताल से आ गए हैं। यह जीत डेनमार्क के खिलाड़ियों के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है। डेनमार्क के लिए मिकेल डैम्सगार्ड (38वें मिनट), यूसुफ पॉल्सेन (59वें मिनट), क्रिसटेनसेन (79वें मिनट) और जोआकिम (82वें मिनट) ने एक-एक गोलद दागे। रूस के लिए एकमात्र गोल खेल के आर्टेम डेजुबा (70वें मिनट) ने पेनाल्टी पर किया।

Neeraj Chopra ने यूरोपियन टूर पर जीता दूसरा गोल्ड

बेल्जियम की जीत की हैट्रिक
Euro Cup 2020 में दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम ने फिनलैंड को 2-0 से मातदेकर जीत की हैट्रिक लगाई। बेल्जियम की टीम इटली और नीदरलैंड के बाद लगातार तीन मैच जीतने वाली वह तीसरी टीम है। किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहा फिनलैंड तीसरे स्थान पर रहा। बेल्जियम के लिए रोमेलू लुकाकू ने 81वें मिनट में दूसरा गोल किया जो टूर्नामेंट में उनका तीसरा गोल है। पहला गोल आत्मघाती रहा जो फिनलैंड के गोलकीपर लुकास राडेकी (74वें मिनट) ने किया।

Tokyo Olympics: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने किया क्वालीफाई

सेमीफाइनल और फाइनल में आ सकते हैं  65 हजार दर्शक 
वेंबले स्टेडियम में यूरो कप (Euro Cup 2020) के सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखने 65 हजार दर्शक आ सकते हैं। यूएफा इस संदर्भ में ब्रिटिश सरकार से बातचीत कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ग्रुप चरण में दर्शक संख्या प्रति मैच 22हजार से अंतिम-16 तक 40 हजार करने को तैयार हो गई है। आखिरी तीन मैचों में इसमें और इजाफा हो सकता है। वेंबले स्टेडियम में 90 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here