Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल में इटली से भिड़ेगी बेल्यिजम, चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई परेशानी

0
747
Euro Cup 2020 Belgium will face Italy in the quarter-finals, injured players increase the trouble.jpg

म्यूनिख। Euro Cup 2020 का अपना पहला खिताब जीतने के अभियान में जुटी विश्व की नंबर 1 टीम बेल्जियम आज देर रात क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली से भिड़ेगी। अपने अहम दो खिलाड़ियों के चोटिल होने से बेल्जियम के लिए इटली से पार पाना आसान नहीं होगा। वहीं दूसरी और टूर्नामेंट में अभी तक इटली ने अपने टीम वर्क से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में खेलप्रेमियों को रोमांचक संघर्ष देखने को मिल सकता है। इटली ने आखिरी बार यूरो कप 1968 में जीता था।

Wimbledon 2021 के तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर, बनाया अनूठा रिकाॅर्ड

बेल्जियम की टीम ने Euro Cup 2020 प्री क्वार्टर फाइनल तक का सफर एक तरफा अंदाज में तय किया है। लेकिन पुर्तगाल के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम के दो अहम खिलाड़ी कप्तान ईडन हैजार्ड और मिडफील्डर केविन ब्रून चोटिल हो गए थे। ऐसे में बेल्जियम की अग्रिम पंक्ति कुछ कमजोर नजर आ रही है। आज के मैच में अगर ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेलते हैं, जिसकी पूरी संभावना भी है, तो बेल्जियम को परेशानी उठानी पड़ सकती है। पुर्तगाल के खिलाफ बेल्जियम 1-0 से जीती थी। ऐसे में कोच रोबर्ट मार्टिनेज की रणनीति पर सवाल उठने लगे थे। ऐसे में आज के मैच में मार्टिनेज की भी परीक्षा होनी है। क्योंकि इटली की टीम मजबूत है और उसका डिफेंस भी बेहतरीन है। ब्रून और ईडन की अनुपस्थिति में टीम का पूरा बोझ रोमेलु लुकाकू पर होगा।

Tokyo Olympics: सानिया ने बनाई अंकिता रैना के साथ जोड़ी, बोपन्ना-दिविज क्वालीफाई करने से चूके

Euro Cup 2020: इटली का डिफेंस मजबूत

अपने मजबूत खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बेल्यिजम के सामने इटली के डिफेंस को भेद पाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि लुकाकू टूर्नामेंट में 3 गोल कर चुके हैं लेकिन उन्हें अपने बराबर के सहयोगी की कमी खल सकती है। वहीं इटली के कप्तान जार्जियो चिएलिनी भी चोटिल हैं। हालांकि राहत इस बात की है कि इटली की टीम अच्छी फाॅर्म में है और टीम वर्क से खेल रही है। हर मैच में इटली के लिए एक नए खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। लिहाजा अभी तक के सफर में टीम किसी एक पर निर्भर नहीं रही है। ऐसे में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी प्रशंसकों को कोच राबर्टो मानसिनी से जीत की उम्मीद होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here