नई दिल्ली। English Premier League में Manchester United और Chelsea के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मुकाबले में रोनाल्डो ने शानदार प्रर्दशन दिखाया। इस ड्रॉ मैच के साथ अब Chelsea पॉइंट्स टेबल में 66 अंकों के साथ में तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं, Manchester United 55 अंको के साथ में छठें स्थान पर है।
IPL 2022: आज Lucknow और Punjab के बीच टक्कर, हार से बिगड़ेंगे समीकरण
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच दिखा संघर्ष
मैच में पहले हाफ में कोई गोल देखने को नहीं मिला था। दोनों टीमें गोल करने के लिए एक दूसरे से संघर्ष करती नजर आ रही थीं। मैच के 60वें मिनट में Chelsea के मार्कोस अलोंसो ने पहला गोल किया और अपनी टीम को 1-0 बढ़त दिला दी। लेकिन इसके 2 मिनट बाद ही क्रिस्टियानों रोनाल्डो ने शानदार खेल दिखाते हुए 62वें मिनट में गोल कर दिया और Manchester United को 1-1 से बराबरी पर ले आए।
IPL 2022 Points Table: जीत के साथ आगे बढ़ी दिल्ली, जानिए अन्य टीमों की स्थिति
रोनाल्डो ने किया लीग का 17 वां गोल
5 बार के बैलन डीृऑर विजेता क्रिस्टियानों रोनाल्डो का यह लीग का 17वां गोल था। इस मैच में Chelsea की रणनिति पूरी तरह से रोनाल्डों के खिलाफ सफल होती नजर आ रही थी। लेकिन फिर भी रोनाल्डो ने इस मैच में शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला ड्रॉ करवा दिया। English Premier League में Manchester United की ओर से रोनाल्डों को छोड़ बाकी पूरी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है।
UEFA Champions League: सेमीफाइनल के पहले लेग में Liverpool ने Villarreal को हराया
पूरे मैच के दौरान मिडफील्ड से रोनाल्डो को कोई खास सहयोग नहीं मिला और ना ही फॉरवर्ड्स उनके बनाए मूव्स को भुना पाए। यही कारण रहा कि मैच बराबरी पर छूटा। कई अहम मौकों पर टीम के खिलाड़ी चूकते दिखाई दिए।