नई दिल्ली। विश्व के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची में शामिल अर्जेंटीना के Maradona की एक जर्सी जिसे उन्होंने 1986 के विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहनी थी। उसे अब नीलाम किया जाएगा। इस जर्सी के लिए लगभग 40 लाख पाउंड यानी की 40 करोड रुपए तक की बोली लगाने की उम्मीद की जा रही है।
Korea Open: पीवी सिंधु, श्रीकांत और लक्ष्य दूसरे दौर में
नीलामीकर्ता सोथबाय के अनुसार, इस जर्सी की ऑनलाइन नीलामी में उन्हें लगभग 40 लाख पाउंड तक मिल सकते है। ललित और सजावटी कला, आभूषण और संग्रहणीय वस्तुओं के दुनिया के सबसे बड़ी दलाली कम्पनी सोथबाय के चेयरमैन जॉर्ज वॉचर ने कहा, यह जर्सी विश्व के सबसे बड़े खेल यादगार वस्तुओं की एक छोटी सूची में शुमार हैं।
IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ दिल्ली में शामिल होंगे ये दो बड़े खिलाड़ी
इस जर्सी को Maradona के एक विवादास्पद हैंड ऑफ गॉड गोल के लिए जाना जाता हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुए इस मैच में माराडोना अपने सिर के द्वारा गोल करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बॉल उनके हाथ से टकराकर गोल पोस्ट में चली गई थी। इस गोल को खुद मैच रेफरी भी अच्छी तरह नहीं देख पाए थे।
Wimbledon: रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी
इस शानदार और यादगार मुकाबले में Diego Armando Maradona ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। डिएगो ने इस मुकाबले में जीतने के बाद अपनी इस जर्सी को इंग्लैंड के मिडफील्डर स्टीव हॉज के साथ बदल लिया था। हॉज ने इस जर्सी को कभी बेचा या नीलाम नहीं किया था।