Cristiano Ronaldo ने जीता मैनचेस्टर यूनाइटेड का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का ख़िताब

0
547
Advertisement

नई दिल्ली। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से सितंबर महीने का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। 36 वर्षीय रोनाल्डो को क्लब ने अगस्त में दोबारा अपने साथ जोड़ा था। रोनाल्डो ने भी क्लब में वापसी का अपने अंदाज में जश्न मनाया था और न्यूकैसल यूनाइटेड के खिलाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड की 4-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

World Wrestling Championship: रविंदर ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया, अब रेपेरेज में कांस्य जीतने का मौका

Cristiano Ronaldo ने यूरोपियन लीग में भी गोल के साथ किया था आगाज

इसके अलावा Cristiano Ronaldo ने यूरोपियन लीग में भी गोल के साथ आगाज किया था। उन्होंने बर्न में यंग बॉयज के खिलाफ मैच में इकलौता गोल किया था। इसके बाद उन्होंने विलारियल के खिलाफ मैच में 95वें मिनट में गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।

Rajasthan Royals की जीत से बढ़ा IPL 2021 का रोमांच, प्ले ऑफ की गणित उलझी

178 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने थे Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo को इस अवॉर्ड के लिए टीम के गोलकीपर डेविड डी जिया, जेसे लिंगार्ड और मेसन ग्रीनवुड से कड़ी टक्कर मिली। बता दें कि रोनाल्डो हाल ही में चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 178 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने थे।

IPL 2021 का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल के नाम, ये रिकॉर्ड भी बनाए

विश्व महिला शतरंज में भारत ने जीता सिल्वर मेडल

भारतीय टीम फिडे महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में शनिवार को रूस से हार गई लेकिन उसने टूर्नामेंट में पहली बार रजत पदक जीता। पहला मैच 1. 5-2.5 से गंवाने के बाद भारत को दूसरे मैच में भी 3-1 से शिकस्त मिली।

पहले मैच में डी हरिका ने की थी जीत दर्ज 

पहले मैच में डी हरिका ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे में हरिका, आर वैशाली दोनों ने अपने से बेहतर रेटिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से ड्रॉ खेला। वहीं तानिया सचदेव और मैरी अन गोम्स हार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here