Cristiano Ronaldo ने की जोसेफ बिकान के रिकॉर्ड की बराबरी, ठोका 759वां गोल

0
1336

नई दिल्ली। स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo ने अपने करियर में नया मुकाम हासिल कर लिया है। फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में रोनाल्डो ने जोसेफ बिकान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने अब अपने करियर में कुल 759 गोल कर दिए हैं और अब वह फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने से सिर्फ एक गोल दूर हैं। Cristiano Ronaldo अभी कुछ समय पहले ही ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंचे थे।

35 वर्षीय Cristiano Ronaldo ने यह मुकाम 1037 मैचों में हासिल किया है, जबकि जोसेफ बिकान ने 759 गोल महज 495 मैच में किए थे। रोनाल्डो अब फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल करने से महज एक गोल दूर हैं। जुवेंटस और जेनोओ के खिलाफ होने वाले अगले मैच में रोनाल्डो के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना का मौका होगा।

La Liga: मेसी और ग्रीजमैन का धमाल, बार्सिलोना 4-0 से जीता

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर ने हाल में ही पेले (757) को सबसे ज्याादा गोल करने के मामले मे पीछे छोड़ा था। साल 2021 में रोनाल्डो की नजरें एक और खास रिकॉर्ड पर होंगी, दरअसल, रोनाल्डो इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर से महज 7 गोल पीछे हैं। Cristiano Ronaldo को दुबई में हुए Globe Soccer Awards में दशक का सबसे बेहतरीन फुटबॉलर चुना गया था। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पर खास मैसेज लिखते हुए अपनी खुशी का इजहार किया था।

अंपायर से उलझे Tim Paine पर लगा जुर्माना

Globe Soccer Awards में Cristiano Ronaldo के अलावा, पेप गार्डियोला को दशक का बेस्ट कोच चुना गया था, जबकि साल 2020 के बेस्ट फुटबॉलर का अवॉर्ड राबर्ट लेवांडोवस्की को दिया गया था। साल के बेस्ट कोच का अवॉर्ड हेन्स फ्लिक ने अपने नाम किया था। लेवांडोवस्की  रोनाल्डो और मेसी दोनों को पीछे छोड़ते हुए साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here