नई दिल्ली। Cristiano Ronaldo: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) जब से सऊदी अरब के क्लब अल नस्र (AL Nassr) से जुड़े हैं, तभी से उनके और क्लब के फैंस को उनके डेब्यू का इंतजार है। लेकिन अब यह इंतजार खत्म होता दिख रहा है। क्लब से जुड़े लोगों का कहना है कि रोनाल्डो आगामी 22 जनवरी को अल नस्र के लिए पहला मैच खेलने मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि इसकी अभी तक भी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
“This is why I’m here” ️🎙️
Relive @Cristiano‘s incredible hero’s welcome to Mrsool Park and watch his first exclusive interview as an Al Nassr player ⭐#HalaRonaldo 💛 pic.twitter.com/YdxFEP0bNB
— AlNassr FC (@AlNassrFC_EN) January 5, 2023
दरअसल, Cristiano Ronaldo को इसी सप्ताह अल नस्र ने अपने फैंस के सामने प्रेजेंट किया था। सऊदी लीग में एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा आठ विदेशी खिलाड़ियों को ही टीम में रख सकती है। ऐसे में अल नस्र ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े स्ट्राइकर विन्सेंट अबूबकर के कॉनट्रैक्ट को रद्द कर दिया और पूरा फोकस रोनाल्डो पर ही किया है। जब से रोनाल्डो के अल नस्र से जुड़ने की खबर सामने आई है, तभी से क्लब की लोकप्रियता में भी जबर्दस्त इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं क्लब की मार्केट वैल्यू में भी बढ़ोतरी हुई है। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या भी कई गुना बढ़ गई है। ऐसे में अब सभी को इंतजार उस पल का है, जबकि रोनाल्डो अल नस्र की जर्सी में मैदान पर खेलते दिखाई देंगे।
Ronaldo के जुड़ते ही अल नस्र की बल्ले-बल्ले, कई गुना बढ़े फॉलोअर्स
रोनाल्डो के लिए अबूबकर का अनुबंध समाप्त
क्लब के सूत्र ने कहा, ’अल नस्र ने आपसी सहमति से विन्सेंट अबूबकर के अनुबंध को समाप्त कर दिया और उन्हें अपने सभी वित्तीय अधिकार प्राप्त हो गए हैं।’ वहीं दूसरी तरफ अल नस्र के अनुबंध से मुक्त किए गए 30 वर्षीय अबूबकर के फिर से मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने पर क्लब ने कोई टिप्पणी नहीं की है। उनके अनुसार अबूबकर अब एक फ्री एजेंट हैं और किसी भी टीम के साथ बातचीत कर सकते हैं।
Christiano Ronaldo इस क्लब से जुड़े, साल के मिलेंगे 1770 करोड़
14 जनवरी को पूरा हो जाएगा प्रतिबंध
अपने पिछले कल्ब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते समय एक प्रशंसक के मोबाइल फोन को तोड़ने के लिए नवंबर में Cristiano Ronaldo पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह प्रतिबंध अब पूरा होने जा रहा है और रोनाल्डो एटिफाक के खिलाफ 22 जनवरी के घरेलू मैच के लिए उपलब्ध होंगे। सूत्रों का कहना है, ’रोनाल्डो ने अल ताई के खिलाफ एक मैच का बेन सर्व कर लिया है और दूसरे मैच का बैन वह 14 जनवरी को अल शबाब के खिलाफ सर्व करेंगे। ऐसे में जब आगामी 22 जनवरी को अल नस्र अपना अगला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी, तब रोनाल्डो टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Ronaldo’s reaction to @talisca_aa’s 2nd Goal 👏🏼🤩 pic.twitter.com/6s1hLRFLAj
— AlNassr FC (@AlNassrFC_EN) January 6, 2023
साइन की 200 मिलियन यूरो की डील
37 साल के Cristiano Ronaldo को अल नस्र ने लगभग 200 मिलियन यूरो का डील साइन किया है। इससे सऊदी प्रो लीग को नई पहचान मिली है। सऊदी अरब अब ग्रीस और मिस्र के साथ 2030 फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहा है। अगला फीफा वर्ल्ड कप 2026 में यूएसए और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।