Cristiano Ronaldo बने फुटबॉल के पहले अरबपति खिलाड़ी, Messi छूटे पीछे

65
Cristiano Ronaldo became First Billionaire Footballer, Surpass Messi, latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। Cristiano Ronaldo : फुटबॉल जगत के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। इस बार यह रिकॉर्ड मैदान पर किए गए गोल या ट्रॉफी जीतने का नहीं, बल्कि उनकी अपार संपत्ति से जुड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, रोनाल्डो की कुल नेट वर्थ अब 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 11,500 करोड़ रुपये) पहुंच गई है। इस आंकड़े के साथ वह फुटबॉल इतिहास के पहले अरबपति खिलाड़ी बन गए हैं।

Shreyas Iyer : सात महीने बाद श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी, खुद सुनाई बुरे दौर की कहानी

💰 ब्लूमबर्ग इंडेक्स में पहली बार नाम शामिल

ब्लूमबर्ग ने अपने ताज़ा आंकड़ों में पहली बार Cristiano Ronaldo की संपत्ति को शामिल किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी कमाई के मामले में सभी फुटबॉलरों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी भी शामिल हैं।

Mohammed Shami के करियर पर सवालिया निशान, रिपोर्ट में दावा, BCCI और मौके देने के पक्ष में नहीं

🏟️ क्लब करियर से कमाई

Cristiano Ronaldo की संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा उनके क्लब करियर से आया है। यूरोप में खेलते वक्त उनकी सैलरी Messi के लगभग बराबर थी, लेकिन 2023 में सऊदी अरब के क्लब अल-नास्र से जुड़ने के बाद उनकी कमाई में भारी इजाफा हुआ।

इस डील के तहत उन्हें सालाना 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कर-मुक्त वेतन और बोनस मिला, साथ ही 30 मिलियन डॉलर का साइनिंग बोनस भी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, रोनाल्डो ने 2002 से 2023 के बीच अपने क्लब करियर से कुल 550 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है।

Prithvi Shaw की बदमिजाजी, मुशीर खान का कॉलर पकड़ा और बैट उठाकर मारने दौड़े; अब होगा तगड़ा एक्शन

🏷️ ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस निवेश

रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बिजनेस जगत में भी एक बड़ा नाम हैं।

  • नाइकी के साथ उनकी लंबी अवधि की डील से उन्हें हर साल करीब 18 मिलियन डॉलर की आय होती है।

  • अरमानी, कैस्ट्रोल और अन्य ब्रांड्स के साथ साझेदारी से उनकी संपत्ति में लगभग 175 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ।

इसके अलावा, रोनाल्डो ने अपने ब्रांड “CR7” के तहत होटल, जिम और फैशन सेक्टर में भी निवेश किया है। उनके पास कई आलीशान संपत्तियाँ हैं, जिनमें लिस्बन के पास क्विंटा दा मरिन्हा गोल्फ रिसॉर्ट की 20 मिलियन यूरो मूल्य की प्रॉपर्टी शामिल है।

IPL: अब CSK नहीं बल्कि MI के होंगे धोनी, वायरल फोटो से मचा बवाल

⚔️ मेसी से तुलना

रोनाल्डो और मेसी की प्रतिद्वंद्विता सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी ने अपने करियर में करीब 600 मिलियन डॉलर का प्री-टैक्स वेतन कमाया है। हालांकि, 2023 में इंटर मियामी से जुड़ने के बाद उन्हें सालाना 20 मिलियन डॉलर का वेतन मिला, लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश के मामले में रोनाल्डो उनसे काफी आगे निकल गए हैं।

ICC Women’s WC: भारत को पछाड़कर ये टीम बनी टेबल टॉपर, ऑस्ट्रेलिया को भी नुकसान

🌍 सोशल मीडिया पर बादशाहत

रोनाल्डो न सिर्फ मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी सबसे बड़े स्टार हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 660 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें दुनिया का सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला व्यक्ति बनाता है। उनकी यह लोकप्रियता यह साबित करती है कि Cristiano Ronaldo का प्रभाव सिर्फ खेल तक सीमित नहीं, बल्कि वे ग्लोबल ब्रांड आइकन बन चुके हैं।

Share this…