Copa America Tournament का आगाज कल से

0
711
Copa America Tournament starts from tomorrow
Advertisement

Copa America: मौजूदा चैंपियन ब्राजील और वेनेजुएला के बीच ओपनिंग मैच

नई दिल्ली। विश्व कप और यूरो कप के बाद फुटबाॅल के तीसरे बड़े टूर्नामेंट कोपा अमेरिका (Copa America Tournament) का आगाज रविवार से होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन ब्राजील और वेनेजुएला के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अमेरिका की दस दिग्गज टीमों के बीच 28 दिन में 28 मुकाबले खेले जाएंगे।

Poland Open: Vinesh Phogat ने जीता गोल्ड मैडल

दिग्गज फुटबॉलर दिखाएंगे दम 

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, ब्राजील के नेमार और उरुग्वे के लुईस सुआरेज जैसे स्टार फुटबॉल खिलाड़ी अपनी टीमों को Copa America चैंपियन बनाने के लिए पूरा जोर लगाएं। कतर में अगले साल होने वाला विश्व कप मेसी का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। ऐसे में उसके पहले 34 वर्षीय मेसी के पास अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कोई खिताब जीतने का यह आखिरी अवसर हो सकता है। वहीं 14 बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने 28 साल से यह खिताब नहीं जीता है। कप्तान मेसी अपना ही नहीं टीम का भी लंबे समय से चला रहा खिताबी सूखा समाप्त करना चाहेंगे।

French Open 2021: ज्वेरेव को हरा फाइनल में सितसिपास

ब्राजील को घर में खेलने का मिलेगा फायदा

ब्राजील के खिलाड़ी विरोध के बाद खेलने के लिए तैयार हो गए हैं जिससे उसकी टीम अपने खिताब का बचाव करने की प्रबल दावेदार बन गई। ब्राजील को अर्जेंटीना से कड़ी चुनौती मिलेगी। अर्जेंटीना को हालांकि अपनी घरेलू सरजमीं पर खेलने का अवसर नहीं मिलेगा। अर्जेंटीना और कोलंबिया पहले Copa America के संयुक्त मेजबान थे लेकिन बाद में विभिन्न कारणों से उन्हें मेजबानी से हटा दिया गया और ब्राजील को इसके आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

French Open 2021: नडाल का सपना टूटा, फाइनल में जोकोविच

दर्शकों की गैरमौजूदगी में होगा टूर्नामेंट 

वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इस बार दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाजत नहीं दी गई है। इस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट (Copa America) एक साल बाद आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट दर्शकों की गैरमौजूदगी में ही होगा।  वहीं टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में अर्जेंटीना, बोलिविया, उरुग्वे, चिली, पराग्वे की टीमों को शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप बी में ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर और  पेरू शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here