Copa America: शुरूआत से पहले ही कोरोना का कहर, वेनेजुएला के 12 सदस्य संक्रमित

0
668
Copa America Corona havoc, 12 members of Venezuela team infected latest sports news
Advertisement

Copa America: एक खिलाड़ी सहित सभी संक्रमित क्वारैंटाइन किए

नई दिल्ली। Copa America टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही इस पर कोरोना का कहर दिखने लगा है। ब्राजील के खिलाफ कोपा अमेरिका के पहले मैच से पूर्व वेनेजुएला के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के 12 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्राजील के स्वास्थ अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सभी संक्रमित व्यक्तियों को होटल में पृथकवास में रखा गया है। इनमें से किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को होने वाला मैच निर्धारित समय पर ही होगा। ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण से 480000 मौतें हो चुकी हैं।

Euro Cup: एरिक्सन मैदान पर बेहोश, डेनमार्क को फिनलैंड से मिली हार

बता दें कि विश्व कप और यूरो कप के बाद फुटबॉल का तीसरा बड़ा टूर्नामेंट Copa America 14 जून को मौजूदा चैंपियन ब्राजील और वेनेजुएला के बीच मुकाबले के साथ ही शुरू हो जाएगा। इससे पहले टीम में संक्रमण की खबर वाकई चौंकाने वाला है। दक्षिण अमेरिका की 10 दिग्गज टीमों के बीच 28 दिन में 28 मुकाबले खेले जाएंगे।

French Open 2021: लाल बजरी की नई मल्लिका बनीं बारबोरा क्रेजसिकोवा

दिग्गज फुटबॉलर दिखाएंगे दम 

अर्जेंटीना के लियोनल मेसी, ब्राजील के नेमार और उरुग्वे के लुईस सुआरेज जैसे स्टार फुटबॉल खिलाड़ी अपनी टीमों को Copa America चैंपियन बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। कोरोना के कारण दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं है। इस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट एक साल बाद आयोजित किया जा रहा है। कतर में अगले साल होने वाला विश्व कप मेसी का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। ऐसे में उसके पहले 34 वर्षीय मेसी के पास अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए कोई खिताब जीतने का यह आखिरी अवसर हो सकता है। वहीं 14 बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने 28 साल से यह खिताब नहीं जीता है। कप्तान मेसी अपना ही नहीं टीम का भी लंबे समय से चला रहा खिताबी सूखा समाप्त करना चाहेंगे।

DPL: मैदान पर शाकिब अल हसन का गुस्सा, मिली ये सजा

Copa America: टीमों के दो ग्रुप
ग्रुप ए : अर्जेंटीना, बोलिविया, उरुग्वे, चिली, पराग्वे।
ग्रुप बी : ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला, इक्वाडोर व पेरू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here