Copa America : ब्राजील ने वेनेजुएला को दी 3-0 से मात

0
838
Copa America Brazil beat Venezuela by 3-0 latest sports news

नई दिल्ली। ब्राजील ने वेनेजुएला को 3-0 से शिकस्त देकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa America Football Tournament) में खिताब बरकरार रखने के अपने अभियान का आगाज किया। ब्राजीलिया के माने गरिंचा स्टेडियम में खेले गए मैच में ब्राजील की तरफ से मा​रक्विन्होस, नेमार और गैब्रियल बारबोसा ने गोल दागे। इससे एक दिन पहले वेनेजुएला के कई खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था।

French Open 2021: सिंगल के बाद डबल्स का खिताब भी बारबोरा क्रेजसिकोवा के नाम

अंतिम समय में सौंपी गई ब्राजील को टूर्नामेंट की मेजबानी

ब्राजील को अंतिम समय में Copa America टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी, जिसका उसके शीर्ष खिलाड़ियों ने विरोध किया था। इसके बावजूद कप्तान कासेमिरो ने कहा कि मौजूदा चैंपियन खिताब बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ टूर्नामेंट में उतारा है। उन्होंने कहा, ‘चाहे वह मैत्री मैच हो, कोपा अमेरिका या विश्व ​कप क्वालीफायर्स, हम हमेशा जीत के लिए खेलते हैं।’

French Open 2021: लाल बजरी पर जीत के साथ Novak Djokovic ने रचा इतिहास

आठ खिलाड़ी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि वेनेजुएला के आठ खिलाड़ियों को शनि​वार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और उसे आनन-फानन में 15 नए खिलाड़ियों को बुलाना पड़ा था। इसका असर मैदान पर भी साफ दिखा। ब्राजील ने कुछ मौके भी गंवाए लेकिन वेनेजुएला से उसे खास चुनौती नहीं मिली।

बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हराया

Euro Cup में खिताब की प्रबल दावेदार बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हरा दिया। सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेल्जियम के स्टार स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू (Romelu Lukaku) ने 10वें और 89वें मिनट में दो गोल दागे। वहीं, थॉमस मुनिए ने 34वें मिनट में गोल किया। इसके साथ ही लुकाकू के दूसरे गोल में मुनिए का असिस्ट भी रहा।

England ने क्रोएशिया को 1-0 से दी शिकस्त

यूरो कप में England ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने क्रोएशिया को 1-0 से मात दी। मैच के हीरो रहे स्टार स्ट्राइकर रहीम स्टर्लिंग। यह जीत इस मायने में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इंग्लैंड ने पहली बार यूरो कप में अपना ओपनिंग मैच जीता है। इससे पहले खेले गए सभी 9 ओपनिंग मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here