नई दिल्ली। FIFA : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित करने और महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी छीने जाने के FIFA के ऐलान से भारत के खेल जगत में हड़कंप मचा हुआ है। फीफा के ऐलान के तुरंत बाद हरकत में आई प्रशासकों की समिति (COA) फीफा की शर्तों के अनुसार एआईएफएफ के चुनाव कराने पर सहमत हो गई है।
FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया सस्पेंड, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी
सीओए की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि COA चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। फीफा से भी इस संबंध में संपर्क साधा गया है। यह निलंबन थोड़े समय के लिए ही हो सकता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त प्रशासकों की समिति चुनावों और नए संविधान को लेकर फीफा की लगभग सभी शर्तों को मानने के लिए तैयार है। इसलिए अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का आयोजन अभी भारत में हो सकता है।
Durand Cup 2022: आज से शुरू होगा एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट
एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई से कहा, ’अधिकारियों को लग रहा है कि प्रतिबंध थोड़े समय के लिए ही रहेगा और चुनाव 28 अगस्त को नहीं लेकिन 15 सितंबर (FIFA की समय सीमा) से पहले कराए जाएंगे। सीओए फीफा की शर्तों के अनुसार चुनाव कराने पर सहमत है।’ उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी बचाई जा सकती है।
Sourav Ganguly की दो टूक, बार-बार कप्तान बदलने से परेशानी नहीं, ये है प्लान
सूत्रों ने बताया कि सीओए, FIFA और खेल मंत्रालय राज्य संघों के प्रतिनिधियों से बने निर्वाचक मंडल के साथ एआईएफएफ के चुनाव कराने को लेकर तैयार है। हालांकि अब इन चुनावों के निर्वाचक मंडल में 36 प्रख्यात खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। इससे पहले निर्वाचन अधिकारी ने जिन 36 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी उनमें शब्बीर अली, मनोरंजन भट्टाचार्य, प्रशांत बनर्जी, आईएम विजयन और बाईचुंग भूटिया भी शामिल हैं। पांच प्रतिष्ठित खिलाड़ी (तीन पुरुष और दो महिला) हालांकि प्रस्तावित 22 सदस्यीय कार्यकारी समिति के सदस्य बन सकते हैं और उन्हें मतदान का अधिकार होगा।