नई दिल्ली। यूक्रेन के घायल और पीड़ितों की मदद के लिए रूस के अरबपति बिजनेसमैन और इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी (Chelsea Football Club) के मालिक रोमन अब्रामोविच ने अपने क्लब को बेचने का निर्णय किया है। रोमन ने इस क्लब को 2003 में खरीदा और उन्होंने इसे 3 अरब पाउंड यानी कि करीब 30,391 करोड़ रुपए में बेचेंगे। अब्रामोविच ने कहा कि उनके लिए यह फैसला काफी कठिन था।
IPL 2022: महाराष्ट्र सरकार और BCCI का फैसला, IPL के शुरुआती मैचों में 25 फीसदी दर्शकों को एंट्री
क्लब ने 19 बड़े खिताब जीते
उन्होंने एक बयान में कहा ‘मैं 19 साल पहले इस क्लब से जुड़ा था। यह मेरे लिए भावुक पल है। मैंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि जल्द ही इसकी प्रकिया पूरी की जाए।’2003 से इस क्लब ने 19 बड़े खिताब जीतकर फुटबॉल की दुनिया में खूब नाम कमाया है। हाल ही में चेल्सी 2020/21 यूएफा चैंपियंस लीग भी अपने नाम की थी।
Men’s Test Player Rankings : Ravichandran Ashwin दूसरे स्थान पर कायम
क्लब के फायदे के लिए निर्णय लिया
रूस के अरबपति रोमन अब्रामोविच ने कहा “मैं मीडिया में पिछले कुछ समय से चल रहे कयासों पर बात करना चाहता हूं। लोग चेल्सी को लेकर मेरे मालिकाना हक पर बात कर रहे थे। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मैंने हमेशा क्लब के फायदे को लेकर निर्णय लिया है। मौजूदा स्थिति में भी मैं यही करने जा रहा हूं।”
ICC T20 Rankings में श्रेयस अय्यर को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 20 में बनाई जगह
चैरिटेबल फाउंडेशन स्थापित करने का निर्देश
रोमन ने आगे कहा “मैंने चेल्सी क्लब को बेचने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि यही फिलहाल इस क्लब, फैन्स, यहां के वर्कर, क्लब के स्पॉन्सर और पार्टनर्स के लिए बेहतर है। क्लब को बेचने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी, बल्कि एक प्रोसेस के तहत किया जाएगा। मैं कोई लोन चुकाने के लिए नहीं कहूंगा। चेल्सी को खरीदना मेरे लिए कभी बिजनेस जैसा या पैसे को लेकर नहीं था, बल्कि यह खेल और क्लब के लिए मेरा जुनून था। इसके अलावा, मैंने अपनी टीम को एक चैरिटेबल फाउंडेशन स्थापित करने का निर्देश दिया है।”