Champions League: रोनाल्‍डो ने मुश्किल मैच में मैनचेस्‍टर यूनाइटेड को दिलाई जीत

0
308

नई दिल्ली। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के 81वें मिनट में लगाए गए विजयी गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चैंपियंस लीग (Champions League) फुटबॉल के मैच में अटलांटा को 3- 2 से हरा दिया। रोनाल्डो आखिरी सीटी बजने के बाद घुटने के बल बैठ गए और आसमान की ओर देखने लगे। पूरा स्‍टेडियम रोनाल्‍डो के नाम से गूंजने लगा।

T20 world cup : वार्म अप मैचों में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर 

मैनचेस्टर यूनाइटेड टॉप पर 

Champions League में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो का यह 138वां गोल था। इससे 3 सप्ताह पहले विलारियाल के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में उन्होंने स्टॉपेज टाइम के 5 मिनट के भीतर गोल करके टीम को जीत दिलाई थी। यूनाइटेड अब ग्रुप एफ में पहले स्थान पर है, जबकि विलारीयल उससे 2 अंक पीछे है।

T20 world cup : वार्म अप मैचों में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर 

बायर्न म्यूनिख ने बेनफिका को 4-0 से रौंदा  

Champions League के अन्‍य मुकाबलों में बायर्न म्यूनिख ने जीत का सिलसिला कायम रखते हुए बेनफिका को 4- 0 से हराया। हालांकि बायर्न के कोच जूलियन नाजेल्समान इस जीत देखने के लिये मौजूद नहीं थे। बायर्न ने 2 गोल अमान्य होने के बाद 70वें मिनट में खाता खोला। सेन के पहले गोल के बाद बेनफिका का डिफेंस चरममरा गया। बायर्न का स्कोर 80वें मिनट में बेनफिका के आत्मघाती गोल से 2-0 हो गया। इसके दो मिनट बाद सेन के पास पर राबर्टो लेवांडोवस्की ने गोल किया। सेन ने 85वें मिनट में दूसरा गोल किया। इस जीत के बाद बायर्न ग्रुप ई में बेनफिका से 5 अंक आगे है।

Junior Hockey World Cup का शिड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला फ्रांस से

बार्सिलोना ने जिंदा रखी नॉकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीद

गेरार्ड पीक के पहले हाफ में किए गए गोल की मदद से बार्सिलोना ने डायनामो कीव को 1- 0 से हराकर न सिर्फ पराजय का सिलसिला तोड़ा, बल्कि नॉकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीदें भी कायम रखी। पीक का चैम्पियंस लीग में यह 16वां गोल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here