Champions League: PSG ने बार्सिलोना को 4-1 से धोया

0
741
Champions League PSG beat Barcelona 4-1 Latest Sports news in Hindi

Champions League में  Kylian Mbappe की हैट्रिक

नई दिल्ली। Champions League में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के कीलियन एम्बाप्पे ने शानदार प्रदर्शन किया। कीलियन एम्बाप्पे की हैटि्क के बदौलत ने चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 के पहले चरण में पेरिस सेंट जर्मेन ने बार्सिलोना को 4-1 से हरा दिया है। खेल के 27वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी पर गोल दागकर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई थी, लेकिन इसके बाद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें।

Australian Open 2021 के फाइनल में नाओमी ओसाका

मेसी ने की राउल के कीर्तिमान की बराबरी 

Champions League में मेसी ने 17वीं बार गोल करके राउल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साथ ही वे लगातार 17 वर्षों से चैंपियंस लीग में स्कोर करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने इस मामले में राउल (1995-2011) के रिकॉर्ड की बराबरी की। यह उनका इस सत्र का सभी मुकाबलों में 20वां गोल है। उन्होंने लगातार13वें सत्र में क्लब के लिए 20वां गोल किया।

मार्क वुड ने IPL 2021 नीलामी से लिया नाम वापस

एम्बाप्पे बने तीसरे खिलाड़ी 
Champions League में एम्बाप्पे ने जिस तरह का प्रदर्शन किया। उसके आगे मेसी का प्रदर्शन फीका पड़ गया। इस बार बार्सिलोना के वापसी का कोई मौका नहीं रहा। काइलियान एम्बाप्पे ने 32वें, 65वें और 85वें मिनट में गोल किए। एक गोल मोइज कीन ने 70वें मिनट में किया। एम्बाप्पे बार्सिलोना के खिलाफ हैट्रिक करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले न्यूकासल यूनाइटेड के फॉस्टिनो एस्प्रिला और डायनामो कीव के एंड्रि शेवचेंको ने हैट्रिक लगाई थी।

IPL 2021 Auction: 292 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, जगह सिर्फ 61 की

पीएसजी ने बार्सिलोना का हिसाब किया बराबर 

बार्सिलोना ने 4 साल पहले टूर्नामेंट के इसी चरण में पीएसजी पर बड़ी जीत दर्ज की थी। बार्सिलोना तब पहले चरण में 4-0 से हार गया था लेकिन उसने दूसरा चरण का मैच 6-1 से जीता था। इस बार पीएसजी ने बार्सिलोना को 4-1 से हराकर अपनी हार का हिसाब बराबर कर लिया।

लिवरपूल ने लिपजिग को दी मात 

Champions League में मोहम्मद सलाह (53वें मिनट) और सादियो माने (58वें मिनट) के गोल की मदद से लिवरपूल ने लिपजिग को 2-0 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here