चला गया भारतीय फुटबाॅल का ये दिग्गज

0
901
carlton chapman former indian football captain passes away at 49
Advertisement

पूर्व कप्तान Carlton Chapman का दिल का दौरा पड़ने से निधन

भूटिया और विजयन के साथ प्रसिद्ध थी तिकड़ी

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी carlton chapman का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो 49 साल के थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को उनको बेंगलुरू के हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने आज सुबह दम तोड़ दिया। साल 1990 के दौर में क्लब फुटबॉल में बाईचुंग भूटिया और आईएम विजयन के साथ carlton chapman की जोड़ी काफी पॉपुलर थी। चैपमैन की गिनती भारत के सबसे शानदार मिडफील्डरों में की जाती थी।  

बाबोस, क्रिस्टीना ने जीता French Open का महिला युगल खिताब

carlton chapman की कप्तानी में 1997 में जीता SAFF कप

चैपमैन भारत के लिए साल 1995 से लेकर 2001 तक खेले और उनकी कप्तानी में टीम ने 1997 में एसएएफएफ (SAFF) कप को भी अपने नाम किया। क्लब स्तर पर उन्होंने ईस्ट बंगाल के लिए दो और जेसीटी के लिए एक सफल सीजन खेला। 1990 की शुरुआत में चैपमैन टाटा फुटबॉल अकेडमी का हिस्सा थे और उन्होंने साल 1993 में ईस्ट बंगाल क्लब को जॉइन किया था। carlton chapman ने एशियन कप विनर्स कप के पहले राउंड के मुकाबले में गोलों की हैट्रिक लगाते हुए टीम को इराक के फुटबॉल क्लब अल जवारा के खिलाफ 6-2 से जीत दिलाई थी।  

IPL-13: ये खिलाड़ी नहीं खेला तो फंसेगी KKR!!

हालांकि, carlton chapman का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन तब देखने को मिला, जब उन्होंने साल 1995 में जेसीटी क्लब को जॉइन किया। चैपमैन ने पंजाब के इस क्लब से खेलते हुए 14 ट्रॉफियां जीती, जिसमें 1996-97 में नेशनल फुटबॉल लीग का उद्घाटन सीजन भी शामिल था। जहां उन्होंने बाईचुंग भूटिया और आर विजयन के साथ मिलकर कमाल का प्रदर्शन किया।

Lewis Hamilton ने जीती 91वीं फार्मूला वन रेस, माइकल शुमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी

इसके बाद चैपमैन एफसी कोचिन क्लब से साथ जुड़े, लेकिन एक साल बिताने के बाद वो वापिस ईस्ट बंगाल में 1998 में लौट आए। इसके बाद उनकी कप्तानी में क्लब ने एनएफएल(NFL) जीता, जहां उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई। उन्होंने प्रोफेशनल फुटबॉल से साल 2001 में संन्यास की घोषणा की। चैपमैन ने क्वार्ट्ज एफसी के तकनीकी डायरेक्टर बनने से पहले बतौर कोच टीएफए, रॉयल वाहिंगदो के लिए काम किया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here