ताजिकिस्तान। Nations Cup 2025 : भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने 2025 नेशंस कप (Nations Cup 2025) में ओमान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। यहां के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। बाद में पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम ने ओमान को 3-2 से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। भारत ने 31 साल के बाद ओमान को किसी फुटबॉल मैच में हराया है।
India are #CAFANationsCup2025 BRONZE MEDALISTS! 🥉🇮🇳#INDOMA #BlueTigers #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/2ZNmiZjQhw
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 8, 2025
मैच के दौरान गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक पेनल्टी सेव की। जिससे भारत ने उच्च रैंकिंग वाली टीम ओमान पर जीत दर्ज की। इससे पहले निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। भारत की ओर से उदांता सिंह ने बराबरी का गोल दागा। इसके बाद 30 मिनट का अतिरिक्त समय खेला गया। इस दौरान भारत को 22 मिनट तक एक खिलाड़ी अधिक का फायदा मिला, लेकिन टीम गोल नहीं कर पाई। आखिरकार मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ।
Exchanged blows in the second half. 💥
Now, all to play for as we head into 30 more minutes of extra time.INDIA, LET’S DO THIS! 🇮🇳
📺 Watch LIVE on @FanCode #INDOMA #BlueTigers #CAFANationsCup2025 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/liYNx9jxgA
— Indian Football Team (@IndianFootball) September 8, 2025
भारत का ओमान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
Nations Cup 2025 : भारत ने ताजिकिस्तान को दी 2-1 से मात, टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत
भारतीय फुटबॉल टीम ने ओमान के खिलाफ Nations Cup 2025 के पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया और पेनल्टी शूटआउट में बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया ने अपने से ऊँची रैंक वाली ओमान को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। लालियानज़ुआला चांगटे ने पहले पेनल्टी पर गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई।
पहले हाफ में चूका ओमान, दूसरे हाफ में बराबरी
Nations Cup 2025: भारतीय फुटबॉल टीम का ऐलान, गुरप्रीत की वापसी; सुनील छेत्री बाहर
निर्धारित समय में ओमान को कई मौके मिले, खासकर पहले हाफ में, लेकिन वे उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सके। दूसरे हाफ में अल याहमदी ने अल काबी से पास पाकर निचले कोने में शानदार गोल दाग दिया और स्कोर बराबर कर दिया। इस गोल के बाद भारत की राह कठिन लग रही थी, लेकिन आखिरी 10 मिनट में उदंत सिंह ने शानदार गोल कर टीम को मुकाबले में वापस ला दिया।
SL vs ZIM: एशिया कप से पहले श्रीलंका का कमबैक, शर्मनाक हार से उबरकर किया कमाल
टूर्नामेंट में भारत का सफर
आठ टीमों के Nations Cup 2025 की मेजबानी उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान ने मिलकर की। ग्रुप बी में भारत ने सह-मेजबान ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था। हालांकि, ईरान के खिलाफ भारत को 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा था।
अपने-अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत और ओमान तीसरे स्थान के लिए आमने-सामने हुए, जहां भारत ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।