Ballon d’Or Awards: 18 साल में पहली बार ये खिलाड़ी लिस्ट से बाहर, रोनाल्डो फिर दौड़ में

0
575
Ballon d'Or Awards This star footballer was not nominated for the first time in 18 years, Ronaldo was nominated for the 18th consecutive time latest sports news in hindi
Pic Credit: @francefootball
Advertisement

नई दिल्ली। फ्रेंच समाचार पत्रिका फ़्रांस फ़ुटबॉल की ओर से हर वर्ष आयोजित किये जाने वाले पुरस्कार समारोह Ballon d’Or से एक बुरी खबर आई है। यह खबर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मैसी के प्रशंसकों को खासी निराश करने वाली है। इस प्रसिद्ध ट्रॉफी के लिए इस बार दिग्गज फुटबॉलर व मौजूदा चैम्पियन लियोनिल मैसी का नाम नॉमिनेट नहीं हुआ है। यह 2005 के बाद ऐेसा पहली बार हुआ है, जब लियोनिल मैसी इस अवॉर्ड के लिए नहीं चुने गए हैं। वहीं, दूसरी ओर दुनिया के सबसे चहते फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस अवॉर्ड के लिए लगातार 18वीं बार नॉमिनेट किये गए हैं।

NZ vs WI: New Zealand ने 2-0 से जीती सीरीज, वेस्टइंडीज को 90 रन से हराया

बेंजेमा जीत सकते है खिताब

Ballon d’Or के लिए नॉमिनेट हुए कुल 30 खिलाड़ियों में रॉबर्ट लेवांडोव्स्की, करीम बेंजेमा और मोहम्मद सलाह जैसे बड़े फुटबॉलरों के नाम भी शामिल हैं। रियल मैड्रिड के फॉरवर्ड करीम बेंजेमा इस अवॉर्ड की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस साल रियल मैड्रिड की ओर से 46 मैचों में 44 गोल दागे हैं। यह पुरस्कार समारोह इसी वर्ष 17 अक्टूबर को पेरिस में अयाजित होगा।

CWG पदकवीरों से मिले PM Modi, बोले- आपने दुनिया को दिखाई ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की ताकत

मैसी ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

1956 से शुरु हुए इस पुरस्कार समारोह (Ballon d’Or) का खिताब सबसे ज्यादा बार अर्जेंटीना के लियोनिल मैसी ने जीता है। मैसी ने इस खिताब को कुल 7 बार जीता है। वहीं, दूसरे नंबर पर पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने यह खिताब कुल 5 बार अपने नाम किया है। मैसी ने इस खिताब को पहली बार 2009 में जीता था। उन्होंने अब-तक 7 बार (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021) में यह ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, रोनाल्डो ने अब-तक 5 बार (2008, 2013, 2014, 2016 और 2017) यह ट्रॉफी हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here