AFC Cup: 50% दर्शकों के बीच होगा मोहन बागान और ब्लू स्टार एससी का मुकाबला

0
501
AFC Cup Mohun Bagan vs Blue Star SC to be played between 50% of the spectators latest sports news in hindi

नई दिल्ली। एशियाई फुटबॉल परिषद की ओर से आयोजित किये जा रहे AFC Cup के दूसरे राउंड में होने वाले मुकाबले में अब दर्शकों की संख्या 50 प्रतिशत कर दी गई है। यह मुकाबला भारत की एटीके मोहन बागान और श्रीलंका के ब्लू स्टार एससी के बीच होने वाला है।

Women Junior World Cup: भारतीय हॉकी टीम ने कोरिया को हराया, सेमीफाइनल में एंट्री

AFC Cup में मंगलवार को होने वाले इस मुकाबले को कोलकता के साल्टलेक स्टेडियम में खेला जाना है। 50 प्रतिशत दर्शक संख्या की अनुमति मिलने के बाद भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में इस मुकाबले को देखने के लिए उत्सुक्ता और बढ़ गई है। इस बात की जानकारी वही के एक स्थानीय आयोजन समिति के अधिकारी ने दी है।

Korea Open: PV Sindhu और श्रीकांत विजय रथ पर सवार, सेमीफाइनल में पहुँचे

अधिकारी के अनुसार, इस मैच को देखने के लिए 33,000 सीटें उपलब्ध रहेगी। जिसमे सेे 10,000 हजार सीटें केवल मोहन बागान के लोगों के लिए होंगी। मैच के टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। जिसकी कीमत 300 से 500 रुपए तक रहेगी। इस खबर सुनते ही मोहन बागान के कोच जुआन फेरांडो ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि भारतीय फुटबॉल प्रेमी इस मुकाबले को देखने जरूर आएंगे और अपनी परंदीदा टीम का समर्थन करते हुए इस मुकाबले का भरपूर आनंद लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here