नई दिल्ली। Asia Cup Football: चीन ने अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप फाइनल चरण की मेजबानी करने से इनकार कर दिया है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के कारण चीन ने यह फैसला किया है। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने इस बात की औपचारिक जानकारी दे दी है। एएफसी का कहना है कि चीन के फुटबॉल संघ ने उसे आधिकारिक तौर पर हालातों की जानकारी दे दी है। उनका कहना है कि वे अगले साल होने वाले महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाएंगे।
FA Cup: Liverpool ने Chelsea को हराकर जीता अपना 8वां खिताब
एएफसी ने एक बयान में कहा, ‘चीनी फुटबॉल संघ (सीएफए) के साथ व्यापक चर्चा के बाद, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) को सीएफए द्वारा आधिकारिक तौर पर सूचित किया गया है कि वह एएफसी एशियाई कप 2023 (Asia Cup Football) की मेजबानी नहीं कर पाएगा।’
चीन को जून 2019 में पेरिस में AFC की बैठक के बाद 2023 एएफसी एशियाई कप के मेजबान के रूप में नामित किया गया था। इस 24 टीमों की प्रतियोगिता को अगले साल 16 जून से 16 जुलाई तक देश के 10 शहरों में खेला जाना था। एएफसी ने कहा, ‘एएफसी कोविड-19 महामारी के कारण हुई असाधारण परिस्थितियों को स्वीकार करता है, जिसके कारण चीन ने मेजबानी के अपने अधिकारों को त्यागने का फैसला किया।’
IPL 2022: चेन्नई को 7 विकेट से मात दी, Gujarat Titans का विजय अभियान जारी
बायर्न म्यूनिख को छोड़ना चाहते हैं लेवेंडोव्सकी
नई दिल्ली। जर्मनी की शीर्ष फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा के शीर्ष स्कोरर रॉबर्ट लेवेंडोव्सकी दिग्गज क्लब बायर्न म्यूनिख छोड़कर जाना चाहते हैं। बायर्न स्पोर्टिंग के निदेशक हसन सालिहामिदजिक ने कहा कि पोलैंड के स्टार लेवेंडोव्सकी ने अनुबंध में विस्तार की क्लब की पेशकश ठुकरा दी है। तैंतीस साल के लेवेंडोव्सकी का क्लब के साथ एक और सत्र का अनुबंध है।
वोल्फस्बर्ग के खिलाफ बायर्न के 2-2 से ड्रॉ के दौरान बुंदेसलीगा सत्र का 35वां गोल दागने वाले लेवेंडोव्सकी ने कहा, ‘हां, मेरा एक और साल का अनुबंध बचा है। अगर कोई पेशकश आती है तो हमें इस बारे में सोचना होगा, क्लब को भी। दोनों पक्षों को भविष्य के बारे में सोचना होगा। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता। हमें देखना होगा कि क्या होता है।’’















































































