स्टेच्यू सर्किल पर परिवहन मंत्री दिखाएंगे Fit India Cyclothon को हरी झंडी
जयपुर। फिट योग की तरफ से आगामी 26 जनवरी को राजधानी जयपुर में फिट इंडिया साइक्लोथॉन (Fit India Cyclothon) का आयोजन किया जाएगा। साइक्लोथॉन में बड़ी संख्या में जयपुराइट्स हिस्सा लेंगे और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे।
Hockey: भारतीय जूनियर टीम ने चिली को दी 3-2 से मात
पोस्ट कोविड माहौल में आयोजित की जा रही Fit India Cyclothon के माध्यम से फिटनेस अवेयरनेस प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। साथ ही इस बात का संदेश भी दिया जाएगा कि व्यस्ततम माहौल में प्रतिदिन कुछ देर की साइक्लिंग सेहत के लिए बेहद फायदेमंद रहती है। साइक्लोथॉन में हिस्सा ले रहे साइक्लिस्ट में दो दर्जन से अधिक प्रोफेशनल्स भी शामिल होंगे। इस अवसर पर पिछले कई सालों से सक्रिय करीब 10 साइक्लिस्ट सम्मानित भी किए जाएंगे।
प्रसिद्ध राॅक सिंगर राहुल रंजन इस अवसर पर लाइव परफाॅर्मेंस देंगे। Fit India Cyclothon के आयोजक मंडल में मीडिया और फैशन एक्सपर्ट डाॅ. मौलिक शाह, एलिगेंट आई प्रोडक्शन के निदेश अजय जैन, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं महासचिव संजय सैनी, एनएस पब्लिसिटी के जेडी माहेश्वरी और ब्लंट के निदेशक यशिल पंडेल शामिल हैं।
Rani के गोल से महिला Hockey टीम का दूसरा मैच भी ड्रॉ
ये होंगे अतिथिः- फिट योग के निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि Fit India Cyclothon को 26 जनवरी सुबह 6.30 बजे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर योगाचार्य धाकाराम सपकोटा, अपेक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डाॅ. रवि जूनिवाला, हैरिटेज निगम के पार्षद उत्तम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सवेरा टांक और जयपुर कोटियार शो के निदेशक गौरव गौड विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
स्टेच्यू सर्किल से होगी शुरूआतः- Fit India Cyclothon में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही अपेक्स स्कूल ऑफ डिजाइन के स्टूडेंट्स द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई टाॅफी भी इन साइक्लिस्ट्स को दी जाएगी। साइक्लोथॉन स्टेच्यू सर्किल से शुरू होकर जवाहर सर्किल होते हुए वापस स्टेच्यू सर्किल पर आकर समाप्त होगी। साइक्लिस्ट्स के लिए पूरे रूट पर मेडिकल सपोर्ट और हेल्प डेस्क की सुविधा मौजूद रहेगी।