नई दिल्ली/जर्मनी। FISU World University Games 2025 : जर्मनी के राइन-रुहर में चल रहे विश्व विश्वविद्यालय खेलों (FISU World University Games 2025) में खिलाड़ियों के चयन में हुई बड़ी चूक के बाद भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने अपने संयुक्त सचिव बलजीत सिंह सेखों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।
यह कदम तब उठाया गया जब यह सामने आया कि भारत की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन टीम के 12 में से 6 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक दिया गया। इसका कारण था – 16 जुलाई को आयोजित मैनेजर्स मीटिंग में भारतीय अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों के नामों को सही ढंग से प्रस्तुत न करना।
China Open 2025 : पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर 6 को दी मात, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची
क्या हुआ था मामला?
भारतीय टीम की ओर से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनमें से केवल 6 खिलाड़ियों के ही नाम आधिकारिक रूप से जमा किए गए। नतीजतन बाकी छह खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति नहीं मिली। यह घटना सामने आने के बाद पूरे खेल दल की कार्यशैली और तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।
जांच समिति का गठन
एआईयू ने FISU World University Games 2025 में हुए इस “कुप्रबंधन” को गंभीरता से लेते हुए इसकी गहराई से जांच कराने का निर्णय लिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (बिलासपुर) के कुलपति डॉ. अनिल कुमार कलकल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है, जिसमें बीरेंद्र सिंह भी सदस्य के रूप में शामिल हैं।
IND vs ENG: आज से मैनचेस्टर की जंग, अंशुल कंबोज का डेब्यू तय; करुण नायर को मिलेगा एक और चांस!
कौन-कौन खिलाड़ी नहीं खेल सके?
12 सदस्यीय भारतीय बैडमिंटन टीम में शामिल रोहन कुमार, दर्शन पुजारी, अदिति भट्ट, अभिनाश मोहंती, विराज कुएले और अलीशा खान को मैच खेलने से वंचित होना पड़ा। इन खिलाड़ियों के नाम 16 जुलाई को हुई मैनेजर्स मीटिंग में सही समय पर नहीं दिए गए थे, जिसके कारण उन्हें FISU World University Games 2025 में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिल पाई।
इसी प्रकार महिला एथलीट देवयानी बाजला, जो 400 मीटर रेस में हिस्सा लेने वाली थीं, ने भी आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा अंतिम सूची में देर से बदलाव किए जाने के कारण उनका नाम सूची से गायब हो गया।
IND W vs ENG W: हरमनप्रीत का शतकीय तूफान और क्रांति का रिकॉर्ड तोड़ स्पैल, जीत बनी यादगार
एआईयू ने संयुक्त सचिव को किया निलंबित
AIU की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल ने पीटीआई को बताया,
“पूरा मामला गंभीर है, इसलिए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त सचिव बलजीत सिंह सेखों को निलंबित किया गया है। जांच समिति 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।”
डॉ. मित्तल ने यह भी कहा,
“FISU के साथ चर्चा के बाद यह सुनिश्चित किया गया कि जिन खिलाड़ियों को भाग लेने से रोका गया, उन्हें भी पदक और प्रमाणपत्र दिए जाएं, जैसा कि नियम के अनुसार होता है।”