नई दिल्ली। FISU World University Games 2025 में भारत की वैष्णवी अदकर ने महिला एकल टेनिस स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही वैष्णवी प्रतियोगिता के इतिहास में टेनिस में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं। गुरुवार को हुए महिला टेनिस के सेमीफाइनल मुकाबले में हालांकि 20 वर्षीय भारतीय टेनिस खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचकर उन्होंने अपना पदक पक्का कर लिया।
2nd medal🏅 assured for India!🇮🇳
Vaishnavi Adkar has made history at the #WorldUniversityGames by storming into the semi-final, assuring India🇮🇳 of at least a medal🏅 at this multi-sport event.
With this remarkable feat, she becomes only the second Indian🇮🇳 ever to win a tennis… pic.twitter.com/8J9ch0fOc0
— SAI Media (@Media_SAI) July 23, 2025
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में टेनिस में दोनों हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है। अदकर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी भी हैं। FISU World University Games 2025 खेलों में भारत ये दूसरा पदक है। इससके पहले एकमात्र अन्य पदक बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के रूप में आया था। भारत ने तीरंदाजी में भी कम से कम दो पदक पक्के कर लिए हैं।
Chess World Cup : कोनेरू हम्पी और दिव्या ने रचा इतिहास, पहली बार दो भारतीयों में खिताबी मुकाबला
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में टेनिस में दूसरा पदक
जर्मनी के राइन-रूहर में आयोजित महिला एकल टेनिस स्पर्धा में वैष्णवी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में सिना हरमन को 6-1, 6-4 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। अदकर द्वारा जीता गया कांस्य पदक 46 वर्षों में World University Games में भारत का पहला टेनिस पदक है। इस खेल में पदक जीतने वाले एकमात्र अन्य भारतीय खिलाड़ी नंदन बल थे, जिन्होंने 1979 में मैक्सिको सिटी में हुए खेलों में पुरुष एकल में रजत पदक जीता था।
https://fitsportsindia.com/sports/world-university-games-india-ends-campaign-with-record-26-medals-more-than-historical-combined-total/