नई दिल्ली। FISU World University Games 2025 (वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025) में भारत की बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने जर्मनी के राइन-रुहर में चल रहे एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। यह दुनिया के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी स्तरीय मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट में भारत का बैडमिंटन में पहला पदक है।
INDIA CONFIRMED A HISTORIC MEDAL IN 🏸 AT WORLD UNIVERSITY GAMES!!
➡️Indian Mixed Team defeated Malaysia 3-2 to win 1st ever medal in badminton at World University!
👉🏻A great performance by Indian mixed Team !!#RhineRuhr2025 pic.twitter.com/7u0z4bgokj— Navin Mittal (@NavinSports) July 20, 2025
FISU World University Games में बैडमिंटन को 2007 से शामिल किया गया था। उसके बाद से यह पहली बार हुआ है कि भारत ने इस खेल में पोडियम फिनिश किया। भारत ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है। सेमीफाइनल में भारत को चीनी ताइपे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय टीम इससे पहले ही इन खेलों में बैडमिंटन का अपना पहला मेडल पक्का कर चुकी थी।
🏸 HISTORY MADE! 🇮🇳
India is assured of its first-ever badminton medal at the World University Games! 🎉
Led by Sathish Kumar Karunakaran, the Indian mixed team edged past Malaysia 3-2 in a thrilling quarter-final in Rhine-Ruhr, Germany.💥 Key wins from:
✅ Sathish & Vaishnavi… pic.twitter.com/TDjejZGUhO— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 20, 2025
सेमीफाइनल में भारत का प्रदर्शन
- पुरुष एकल में भारत के सतीश कुमार करुणाकरण वे सु ली यांग से 1-2 से हार गए।
- महिला एकल में देविका सिहाग ने हुआंग चिंग पिंग को 2-0 से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
- पुरुष युगल में सनीथ दयानंद और सतीश कुमार की जोड़ी को चेन झी-रे और लिन यू चिएह ने 2-0 से हराया।
- महिला युगल में तस्नीम मिर और वर्षिणी विश्वनाथ श्री की जोड़ी हू यिन हुई और यांग चू युन से 2-0 से हार गई।
ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज में भारत ने मकाऊ चाइना को 5-0 से हराया, जबकि हांगकांग चाइना के खिलाफ उसे 2-3 से करीबी हार मिली। राउंड ऑफ 16 में भारत ने यूएसए को 3-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। भारत इस समय एफआईएसयू मेडल टैली में 31वें स्थान पर है, उसके खाते में केवल एक पदक है। FISU World University Games 2025 खेलों में 300 से अधिक भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।