समरकंद। FIDE Grand Swiss 2025: भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा आज से शुरू हो रहे फिडे ग्रैंड स्विस में कड़े प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2026 में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेंगे। इस 11 दौर के टूर्नामेंट में ओपन वर्ग में कुल छह लाख 25 हजार डॉलर और महिला वर्ग में दो लाख 30 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि दांव पर लगी होगी। फिडे ग्रैंड स्व्सि ओपन और महिला वर्ग में शीर्ष दो खिलाड़ी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे। प्रज्ञानानंदा ने 2025 के प्रदर्शन श्रेणी क्वालीफायर में अच्छी बढ़त हासिल कर ली है और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में कुल आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
FIDE Circuit: Praggnanandhaa pulls away with dominant summer
🇮🇳 Praggnanandhaa R extended his lead in the FIDE Circuit race over the summer with impressive performances at the UzChess Cup Masters (1st place, 22.19 points) and the 12th Sinquefield Cup (2nd place, 20.72 points).… pic.twitter.com/QLiABlckoF
— International Chess Federation (@FIDE_chess) September 2, 2025
प्रज्ञानानंदा ने किया ग्रैंड शतरंज टूर फाइनल के लिए क्वालीफाई
अमेरिका के फाबियानो करुआना 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले ही कैंडिडेट्स में जगह बना चुके हैं। प्रज्ञानानंदा ने मौजूदा वर्ष में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर लगभग अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अगर सब कुछ सही रहा तो उनका क्वालीफाई करना भी लगभग तय है। विश्व चैंपियन डी गुकेश भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे लेकिन इससे प्रज्ञानानंदा की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विश्व चैंपियन के रूप में FIDE Grand Swiss 2025 में गुकेश की उपस्थिति दुर्लभ है और यह बड़ी प्रतियोगिताओं में खुद को साबित करने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
♟️ The FIDE Grand Swiss 2025 is almost here! From September 4–15, Samarkand will host the world’s best players competing for huge prizes and coveted spots in the 2026 Candidates Tournament.
With World Champion Gukesh D 🇮🇳, rising star Praggnanandhaa 🇮🇳, past winners like Vidit… pic.twitter.com/XAvtEDwAXC
— International Chess Federation (@FIDE_chess) September 1, 2025
अर्जुन एरिगेसी के पास भी क्वालीफाई करने के कर्ई मौके
अगर प्रज्ञानानंदा 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नहीं होते तो अर्जुन एरिगेसी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने के और करीब होते। इस भारतीय खिलाड़ी के पास हालांकि खुद को योग्य दावेदार साबित करने के लिए अब भी कुछ और प्रतियोगिताएं हैं। ग्रैंड स्विस 2023 के विजेता के रूप में पिछले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले विदित गुजराती को कुछ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यहां अपनी सर्वोच्च फॉर्म हासिल करने की जरूरत है। ओपन वर्ग में पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन और प्रणव वेंकटेश जैसे कई अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं और वे FIDE Grand Swiss 2025 में कुछ अच्छे परिणामों की उम्मीद करेंगे।
US Open 2025 : नाओमी ओसाका ने दी कोको गॉफ को शिकस्त, क्वार्टर फाइनल में एंट्री
ओपन वर्ग में खेलेंगी दिव्या देशमुख, मिला वाइल्ड कार्ड
FIDE Grand Swiss Tournament: भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने किरिल जॉर्जीव को दी शिकस्त
हाल ही में महिला विश्व कप जीतने वाली दिव्या देशमुख ने ओपन वर्ग में खेलने का फैसला किया है और उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया गया है। दिव्या और कोनेरू हम्पी विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला कैंडिडेट्स के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। ये दोनों विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थीं। हम्पी ने हालांकि FIDE Grand Swiss 2025 में नहीं खेलने का फैसला किया है क्योंकि इससे उनकी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। महिला वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुवाई डी हरिका करेंगी जिनके साथ पिछले सत्र की विजेता आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल भी होंगी। उद्घाटन समारोह बुधवार को होगा जिसके बाद ड्रॉ निकाला जाएगा और फिर पहला दौर गुरुवार को होगा।