Diamond League 2023: चोट से उभरे नीरज चोपड़ा, अब डायमंड लीग में दिखाएंगे दम

0
168

नई दिल्ली। Diamond League 2023: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा मांसपेशियों में खिंचाव से उबर चुके हैं। एक बार फिर से मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। नीरज 30 जून को डायमंड लीग के लुसाने चरण में हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने इसमें भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की सूची जारी की है जिसमें चोपड़ा का भी नाम है। नीरज चोपड़ा के अलावा शीर्ष भारतीय एथलीट जेसविन एल्ड्रिन और श्रीशंकर का नाम दर्ज किया गया है। प्रतियोगिता की आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में कहा गया कि भाला फेंक में भारतीय ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को चेक जैकब वाडलेज्च और जर्मन जूलियन वेबर से चुनौती मिलेगी।

Saff Championship: सुनील छेत्री के दनादन गोल से टूटा बड़ा रिकॉर्ड, अब पहुंचे मेसी के करीब

प्रशिक्षण के दौरान चोटिल हो गए थे नीरज

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा ने पिछले महीने ट्विटर पर घोषणा की थी कि प्रशिक्षण के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और एहतियात के तौर पर, उन्होंने नीदरलैंड में एफबीके गेम्स (4 जून) और फिनलैंड में पावो नूरमी मीट से नाम वापस ले लिया था। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में भुवनेश्वर में समाप्त हुई राष्ट्रीय अंतर-राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भाग नहीं लिया। Diamond League 2023 से पहले नीरज को 27 जून को गोल्डन स्पाइक ओस्ट्रावा (चेक रिपब्लिक) में भी खेलना है, लेकिन नीरज की ओर से इसमें भी खेलने की आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।

Asia Cup 2023: नए पीसीबी चीफ ने फंसाया पेंच, हाईब्रिड मॉडल मानने से इंकार, बाहर हो सकता है पाकिस्तान

दोहा में हुई डायमंड लीग में जीता था स्वर्ण पदक

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पांच मई को दोहा में हुई डायमंड लीग में 88.67 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण जीता था। इसके बाद ही वह अभ्यास सत्र में चोटिल हो गए। 19 से 27 अगस्त को बुडापेस्ट (हंगरी) में विश्व चैंपियनशिप खेली जानी है। Diamond League 2023 में नीरज स्वर्ण जीतने की कोशिश करेंगे। इसके बाद डायमंड लीग फाइनल्स और एशियाई खेलों में भी उन्हें भाग लेना है। खेलप्रेमियों को नीरज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं नीरज के कोच ने भी कहा है कि नीरज ने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here