Chess : वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने दी टॉप सीड मैग्नस कार्लसन को मात

523
D Gukesh Stuns Magnus Carlsen, Super United Rapid and Blitz Chess, latest sports update
Advertisement

जागरेब। Chess : विश्व शतरंज चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 (Super United Rapid and Blitz Chess Tournament) के जागरेब चरण में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को शिकस्त दे दी। मैग्नस को हराकर गुकेश अब 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए हैं। वहीं इस हार के बाद मैग्नस बेहद निराश हैं। उन्होंने अपनी निराशा को जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें Chess खेलने में मजा नहीं आ रहा है।

IND W vs ENG W: इतिहास रचने की कगार पर टीम इंडिया, आज जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज फतह पर निगाहें

पहले दिन तीन में से दो मैच जीतने वाले गुकेश ने चौथे और पांचवें दौर में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को हराया था। यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नार्वे शतरंज में हराया था। गुकेश को पहले मुकाबले में पोलैंड के डूडा ने 59 चालों में मात दी। इसके बाद गुकेश ने वापसी की। उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन प्रज्ञानंद को मात दी।

BCCI : राजस्थान से दूसरी महिला मैच रेफरी बनीं आस्था माथुर

टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत

गुकेश की यह Chess टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है और अब उनके 12 में से 10 अंक हो गए हैं। रैपिड वर्ग में तीन दौर बाकी है और गुकेश को पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पर दो अंक की बढ़त है। अमेरिका के वेसली सो सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है, जबकि कार्लसन, नीदरलैंड के अनीश गिरी और स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच उनसे एक अंक पीछे हैं। आर प्रज्ञानंद और अमेरिका के फेबियानो कारूआना पांच अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं। फ्रांस के अलीरजा फिरोजा नौवे और उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव 10वें स्थान पर हैं।

AUS vs WI: वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के सामने पस्त हुए कंगारू, 286 पर ऑलआउट

Chess खेलने में मजा नहीं आ रहा: कार्लसन

गुकेश से हार के बाद कार्लसन बेहद निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ’ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब Chess खेलने में मजा नहीं आ रहा है। जब मैं खेल रहा हूं तो कोई प्रवाह नहीं लग रहा। मेरा खेल लगातार खराब हो रहा है। गुकेश शानदार खेल रहा है। अभी टूर्नामेंट काफी लंबा है लेकिन लगातार पांच मैच जीतना कोई छोटी बात नहीं है।’

https://fitsportsindia.com/sports/d-gukesh-new-world-champion-world-chess-championship-2024/

Share this…