हैदराबाद। Cyber Crime: सोशल मीडिया पर सेलीब्रिटीज को परेशान करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब इसकी (Cyber Crime) हालिया शिकार बनी हैं तेलंगाना में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल। नैना की और से स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्हें परेशान किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर प्रकरण की पड़ताल शुरू कर दी है।
CWG 2022: पीएम मोदी कल करेंगे राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं की मेजबानी
दरअसल, नैना (Naina Jaiswal) ने पुलिस को शिकायत की है कि कुछ लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहे हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज Ross Taylor भी नस्लवाद का शिकार, कहा भारतीय मानकर देते थे गाली
World Test Championship 2021-23: ICC ने जारी की बल्लेबाजों की सूची, ये खिलाड़ी टॉप पर
हैदराबाद की रहने वाली नैना जायसवाल भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। नैना ने कई नेशनल और इंटरनेशनल खिताब भारत के लिए जीते हैं। यह पहला मामला नहीं है जबकि नैना को इस प्रकार से साइबर क्राइम (Cyber Crime) का शिकार बनाया गया है। इससे पहले फरवरी 2022 में उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया गया था। तब भी इस टेबल टेनिस खिलाड़ी ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Fifa World Cup 2022: तय शेड्यूल से एक दिन पहले होगा शुरू, औपचारिक ऐलान
Deep diving: बिना ऑक्सीजन समुद्र में 393 फीट गहरी डाइव लगाई, अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
साइबर अपराध सुरक्षा के डीसीपी गजराव भूपाल ने कहा, ’’टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल के पिता ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ इंस्टाग्राम पर उसे परेशान करने (Cyber Crime) के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। देर रात मामला दर्ज किया गया।’’