Asian Weightlifting Championship 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे CWG 2022 के मैडलिस्ट वेटलिफ्टर्स

0
216
CWG 2022 medalist wrestlers Mirabai Chanu, jeremi Lalrinnunga will not participate in Asian Weightlifting Championship 2022

नई दिल्ली। Asian Weightlifting Championship 2022: बहरीन के मनाना में 6 से 16 अक्टूबर तक खेली जाने वाली एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में इस बार नामचीन भारतीय वेटलिफ्टर्स खेलते दिखाई नहीं देंगे। मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिननुंगा सहित CWG 2022 हिस्सा लेने वाले भारत के अन्य वेटलिफ्टर्स इस टूर्नामेंट (Asian Weightlifting Championship 2022) का हिस्सा नहीं होंगे। इस संबंध में भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) का कहना है कि आने वाले समय में इन वेटलिफ्टर्स को Paris Olympics 2024 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलने हैं। लिहाजा इन्हें फिट रखने के लिए एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 से आराम दिया गया है।

Chennai Super Kings से अलग हो सकते हैं रवींद्र जडेजा, IPL 2022 के बाद से संपर्क नहीं

Paris Olympics 2024 में पहला क्वालिफाइंग टूर्नामेंट दिसंबर में कोलंबिया के बोगोटा में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 होगा। भारतीय वेटलिफ्टिंग के मुख्य कोच विजय शर्मा का कहना है कि IWLF का मानना है कि इन वेटलिफ्टर्स को लगातार खिलाने से चोटिल होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सभी सीनियर वेटलिफ्टर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर ध्यान केंद्रित करेंगे जबकि अन्य को एशियन इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।“

World U20 Wrestling Championships आज से, सोनम मलिक की अगुवाई में 31 रेसलर लगाएंगे गोल्ड पर दांव

CWG 2022 में गया था भारत का 15 सदस्यीय दल

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए गए 15 सदस्यीय दल में मीराबाई चानू, बिंद्यारानी देवी, पोपी हजारिका, हरजिंदर कौर, पूनम यादव, उषा कुमारा, पूर्णिमा पांडे, संकेत महादेव, गुरुराजा, जेरेमी लालरिनुंगा, अचिंता शेउली, अजय सिंह, विकास ठाकुर, लवप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह शामिल थे। इन एथलीटों ने वेटलिफ्टिंग में कुल 10 मेडल जीते, जिसमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। गोल्ड मैडलिस्ट वेटलिफ्टर्स में मीराबाई चानू (महिला 49 किग्रा), जेरेमी लालरिनुंगा (पुरुष 67 किग्रा) और अचिंता शेउली (पुरुष 73 किग्रा) शामिल रहे।

NZ vs WI 3rd T-20: West Indies ने क्लीन स्वीप होने से बचाई सीरीज, न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया

पटियाला के एनआईएस में नेशनल कैंप में होंगे शामिल

CWG2022 में हिस्सा लेने वाले वेटलिफ्टर को फिलहाल आराम दिया जाएगा, लेकिन वो पटियाला के एनआईएस में नेशनल कैंप में शामिल हो सकते हैं। IWLF एशियाई चैंपियनशिप (Asian Weightlifting Championship 2022) के लिए अपनी सूची भेज चुका है, जिसमें हर वर्ग के लिए दो रिजर्व छोड़कर 10 पुरुष और 10 महिला वेटलिफ्टर शामिल होंगे।

Cheteshwar Pujara की इंग्लैंड में धूम, 174 रन ठोके, चौकों-छक्कों से बना दिए 110 रन

Asian Weightlifting Championship 2022 में ये होंगी वेट कैटेगरी

एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले पुरुषों की वेटलिफ्टिंग कैटेगरी में 55 किग्रा, 61 किग्रा, 67 किग्रा, 73 किग्रा, 81 किग्रा, 89 किग्रा, 96 किग्रा, 102 किग्रा, 109 किग्रा और $109 किग्रा शामिल हैं। इस बीच, महिला वेटलिफ्टर 45 किग्रा, 49 किग्रा, 55 किग्रा, 59 किग्रा, 64 किग्रा, 71 किग्रा, 76 किग्रा, 81 किग्रा, 87 किग्रा और $87 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here