Commonwealth Weightlifting Championships : भारत की कोयल बर ने यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक

862
Commonwealth Weightlifting Championships 2025, Koyel Bar won gold medal with youth world record, latest sports update
Advertisement

अहमदाबाद। Commonwealth Weightlifting Championships : यहां चल रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की युवा वेटलिफ्टर कोयल बर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। महिलाओं की 53 किलोग्राम युवा वर्ग स्पर्धा में कोयल ने कुल 192 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साथ ही भारत के लिए बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।

Commonwealth Weightlifting Championships में महिलाओं की 53 किलोग्राम युवा वर्ग में अब तक का विश्व मानक 188 किलोग्राम था, जिसे कोयल ने आसानी से पीछे छोड़ दिया।

Weightlifting World Championship: मीराबाई चानू की दमदार वापसी, जीता सिल्वर मेडल

  • क्लीन एंड जर्क में कोयल ने 107 किलोग्राम भार उठाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड पहले 105 किलोग्राम था।
  • स्नैच में 17 वर्षीय भारतीय लिफ्टर ने 85 किलोग्राम भार उठाकर विश्व मानक की बराबरी की।

कोयल बर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने भारत का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊँचा कर दिया है।

https://fitsportsindia.com/wrestling/world-wrestling-championship-antim-panghal-loses-in-semis-to-fight-for-bronze-and-olympics-quota/

Share this…