Commonwealth Games की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा भारत, IOA ने दी औपचारिक मंजूरी

484
Commonwealth Games IOA Approves India’s Bid to Host 2030 Commonwealth Games in Ahmedabad, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Commonwealth Games: साल 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स होने हैं, जिसका आयोजन किस देश में किया जाएगा इसको लेकर अभी फैसला होना बाकी है। इसी बीच भारतीय ओलंपिक संघ ने 13 अगस्त को अपनी विशेष आम बैठक में 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए देश की बोली को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है। अब ये मंजूरी मिलने के बाद देश को 31 अगस्त की समय सीमा से पहले बोली को लेकर अपने प्रस्ताव को जमा करना होगा।

अहमदाबाद को बनाया मेजबान शहर, हालांकि अंतिम फैसला बाकी

पहली बार Commonwealth Games में खेलेगी महिला क्रिकेट टीम

भारत ने साल 2030 के Commonwealth Games के आयोजन करने को लेकर अहमदाबाद शहर को चुना है। इसको लेकर राष्ट्रमंडल खेल निदेशक डैरेन हॉल के नेतृत्व में हाल में ही अधिकारियों की एक टीम ने वहां का दौरा किया था। जिसमें उन्होंने गुजरात सरकार के अधिकारियों से चर्चा भी की थी। वहीं आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि अहमदाबाद के साथ-साथ 2010 के मेजबान दिल्ली और भुवनेश्वर पर भी विचार किया जाएगा।

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के घर बजेगी शहनाई, बेटे अर्जुन की हुई सगाई; कारोबारी परिवार में हुआ रिश्ता

विशेष मीटिंग के बाद अब तैयारियां शुरू

आईओए अध्यक्ष ने आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली विशेष आम मीटिंग के बाद कहा कि मुझे खुशी है कि सभी एक साथ हैं और यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है। अब हम अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं। हम अभी यह नहीं कह सकते कि अहमदाबाद मेजबान शहर है या नहीं। हमारे पास भुवनेश्वर और दिल्ली में भी अच्छी सुविधाएं हैं। कुछ परिस्थितियों के कारण 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में कम खेल शामिल किए गए हैं। अगर हमें 2030 के Commonwealth Games की मेजबानी मिलती है तो उसमें सभी खेल शामिल किए जाएंगे।

T20 : टी20 के टॉप 5 बैटर्स की सूची से विराट कोहली बाहर, डेविड वॉर्नर ने पीछे छोड़ा, गेल अभी भी बॉस

भारत ने साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की थी मेजबानी

देश में इससे पहले साल 2010 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है। साल 2030 के Commonwealth Games कहां पर आयोजित होंगे इसको लेकर मेजबान का फैसला इस साल के आखिर में नवंबर महीने में ग्लासगो में होने वाली आम सभा में लिया जाएगा। पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था जिसमें कुल 101 पदक जीतने में सफलता मिली थी, इसमें 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 कांस्य पदक शामिल थे। पदक तालिका में भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया था।

Share this…