Chess Olympiad: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, पाक ने नाम वापस लिया

0
125
Chess Olympiad 2022 PM Modi inaugurated, Pakistan withdraws from tournament

चेन्नई। Chess Olympiad: भारत में पहली बार आयोजित किए जा रहे चेस ओलंपियाड का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार समारोह में शुभारंभ किया। इस अवसर पर समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एके स्टालिन और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत भी मौजूद रहे। स्टालिन ने प्रधानमंत्री का स्वागत प्रतीक चिन्ह् देकर किया। उद्घाटन समारोह में दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने प्रधानमंत्री को चेस ओलंपियाड (Chess Olympiad) टॉर्च सौंपी।

हालांकि उद्घाटन से कुछ ही देर पहले पाकिस्तान ने टूर्नामेंट (Chess Olympiad) से हटने का ऐलान कर दिया। हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके थे, लेकिन उसने अंतिम समय में हटने का फैसला किया।

तमिलनाडु ने दिए कई शतरंज मास्टर्स- मोदी

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,’’तमिलनाडु में सुंदर मूर्तियों के साथ कई मंदिर हैं जो विभिन्न खेलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। तमिलनाडु का शतरंज से गहरा ऐतिहासिक संबंध है। राज्य ने कई शतरंज मास्टर्स तैयार किए हैं। यह एक जीवंत संस्कृति और सबसे पुरानी भाषा ’तमिल’ का घर है।’’

Commonwealth Games 2022: उद्घाटन आज, यहां देख सकते हैं समारोह और मैचों का सीधा प्रसारण

अनुराग ठाकुर बोले- भारत में खेल मजबूत होते जा रहे

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ’’भारत वह भूमि है जहां शतरंज की उत्पत्ति हुई। ठीक एक महीने पहले हमने दिल्ली में पहली बार मशाल रिले का जश्न मनाया। आज से शतरंज का टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। भारत में खेल दिन-ब-दिन मजबूत होते जा रहे हैं।’’

Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधू और मनप्रीत सिंह होंगे भारत के ध्वजवाहक

Chess Olympiad: भारत ने उतारी 6 टीमें

भारत ए टीम को दूसरी वरीयता दी गई है, जबकि अमेरिका बतौर टॉप सीड खेल रहा है। भारतीय टीम नॉर्वे, अमेरिका, अजरबैजान के साथ खिताब के दावेदारों में शामिल है। भारत बी टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनके कोच आर बी रमेश हैं। इस 11वीं वरीयता दी गई है और उसे छुपा रुस्तम माना जा रहा है। भारत 6 टीमें उतार रहा है। मेजबान होने के नाते उसे ज्यादा टीमें उतारने का मौका मिला है।

ENG vs SA 1st T-20: England के बल्लेबाजों की तूफ़ानी पारियां, अफ्रीका को करारी शिकस्त

Chess Olympiad: भारतीय टीमें इस प्रकार हैं

ओपन: ए -विदित एस गुजराती, पी हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी, एस एल नारायणन, के शशिकिरन।
बी : निहाल सरीन, डी गुकेश, आर प्र्रगनाननंदा, बी अधिबान, रौनक साधवानी।
सी : सूर्य शेखर गांगुली, एसपी सेथुरमन, अभिजीत गुप्ता, कार्तिकेयन मुरली, अभिमन्यु पुराणिक।
महिला : ए : कोनेरू हम्पी, डी हरिका, आर वैशाली, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी।
बी : वंतिका अग्रवाल, सौम्या स्वामीनाथन, मैरी एन गोम्स, पद्मिनी राउत, दिव्या देशमुख।
सी : ईशा करवड़े, साहिती वार्शिनी, प्रत्युषा बोड्डा, पी वी नंदिधा, विश्व वासनावा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here