Chess : भारत का शानदार प्रदर्शन, शीर्ष 100 शतरंज खिलाड़ियों में पहली बार 7 भारतीय

0
493

नई दिल्ली। शतरंज में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय शतरंज (Chess) के इतिहास में पहली बार सात भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया के टॉप 100 खिलाड़ियों में जगह बनाई है। के शशिकिरण ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में पांचवें राउंड में रूस के व्लादिमीर फेडोसीव को शिकस्त देकर यह उपलब्धि संभव बनाई। इस जीत से शशिकिरण की रेटिंग 2649 पहुंच गई और वे इस सूची में शामिल हो गए।

T20 world cup 2021: भारत और अफगानिस्तान की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

ये भारतीय खिलाड़ी भी टॉप 100 में शामिल

इसके अलावा विश्वनाथन आनंद (2751), विदित गुजराती (2727), पी.हरिकृष्णा (2718), निहाल सरीन (2659), एसएल नारायणन (2658) और बी अधिबान (2653) टॉप 100 में शामिल छह अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर में इस उपलब्धि पर कहा, ”यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। हमने शतरंज की दुनिया के टॉप देशों में अपनी जगह पुख्ता की है।”

Team India आज भिड़ेगी अफगानिस्तान से, इन कयासों पर लग सकता है विराम

रूस के 23 खिलाड़ी टॉप 100 में शामिल

गौरतलब है कि रूस के 23 खिलाड़ी टॉप 100 में शामिल हैं, जबकि अमेरिका के 10, चीन के नौ और यूक्रेन-भारत के सात-सात खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। रूस के टॉप 10 खिलाड़ियों की औसत रेटिंग 2731, अमेरिका की 2712, चीन की 2699 और भारत की 2671 है।

T20 World Cup 2021: नामिबिया को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

Paris Masters Tennis Tournament : कड़े संघर्ष के बाद मिली Novak Djokovic को जीत
स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट (Paris Masters Tennis Tournament) के दूसरे दौर में जीत के लिए तीन सेट तक जूझना पड़ा। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने शुरू में कुछ गलतियां कीं, लेकिन आखिर में वह हंगरी के मार्टन फुकसोविच को 6-2, 4-6, 6-3 से शिकस्त देने में सफल रहे। इस मैच में किसी भी समय नोवाक जोकोविच अपनी लय में नजर नहीं आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here