चैंपियंस लीग: प्री क्वाटर फाइनल से बाहर Real Madrid-युवेंट्स

0
636

नई दिल्ली। 148 दिनों के ब्रेक के बाद शुरू हुई यूरोपियन क्लब फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस लीग के पहले दो मैचों में ही धमाका हो गया। शुक्रवार देर रात खेले गए दोनों प्री क्वाटर फाइनल मैचों में स्पेन और इटली की चैंपियन टीमें बाहर हो गईं। अंतिम-16 के लिए हुए मुकाबलों में मैनचेस्टर सिटी ने Real Madrid को 4-2 के एग्रीगेट स्कोर से मात दी।

जबकि युवेंट्स को लियाॅन के खिलाफ 2-1 से मैच जीतने के बाद भी अवे गोल के कारण चैंपियनशिप से बाहर होना पड़ा।
दरअसल, मार्च में आखिरी बार चैंपियंस लीग के अंतिम-16 राउंड के दूसरे लेग के कुछ मैच खेले गए थे। उसके बाद यूरोप में कोरोना वायरस का कहर मच गया और सभी खेल कार्यक्रम रोक दिए गए। इसके चलते चैंपियंस लीग के इस राउंड के सभी मैच पूरे नहीं हो पाए। अब शुक्रवार रात से एक बार फिर चैंपियनशिप की वापसी हुई.

हाफ टाइम तक बराबर रहे मैनचेस्टर-Real Madrid

इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर सिटी के घरेलू मैदान एतिहाद स्टेडियम में खेले गए मैच में Real Madrid के सामने बड़ी चुनौती थी। दोनों टीमों के बीच Real Madrid के घरेलू मैदान में हुए पहले लेग के मैच में सिटी ने 2-1 से जीत दर्ज की थी और इसे ये अंतर पलटने के लिए बड़ी जीत की जरूरत थी। लेकिन Real Madrid की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9वें मिनट में ही रहीम स्टर्लिंग ने सिटी के लिए पहला गोल दाग दिया। स्पेनिश चैंपियन रियाल के लिए अंतर और बड़ा हो रहा था, लेकिन 28वें मिनट में स्ट्राइकर करीम बेंजेमा के गोल से टीम ने मैच में 1-1 की बराबरी हासिल की। हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा।

Real Madrid के डिफेंस में रही कमजोरी

मैच में अपने करिश्माई कप्तान और डिफेंडर सर्जियो रामोस के बिना उतरी Real Madrid की टीम के डिफेंस में कमजोरी दिखी और टीम के मुख्य सेंटर बैक राफेल वारेन ने मैच में कई गलतियां की। इसका ही नतीजा रहा कि 68वें मिनट में सिटी के स्ट्राइक गैब्रिएल जेसुस ने गोल दाग कर 2-1 से टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दोनों लेग के एग्रीगेट स्कोर 4-2 से 13 बार के चैंपियन Real Madrid को हराकर सिटी ने अंतिम 8 में जगह बनाई।

UEFA Champions League: खाली स्टेडियम में मैच आज से

रोनाल्डो की पेनल्टी

वहीं रात के दूसरे मैच में लगातार 9वीं बार इटली की चैंपियन बनी युवेंट्स का सामना अपने घरेलू स्टेडियम में फ्रांस के लियॉन से था। पहले लेग के मुकाबले में लियॉन ने अपने घरेलू स्टेडियम में युवेंट्स को 1-0 से हरा दिया था। इस मैच में युवेंट्स की टीम अपने सबसे बेहतरीन फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ उतरी। हालांकि, एक बार फिर लियॉन की टीम ने 12वें मिनट में मिली पेनल्टी के दम पर बढ़त हासिल कर ली। टीम के लिए मेंफिस डिपे ने पेनल्टी को गोल में बदला। वहीं 43वें मिनट में युवेंट्स को पेनल्टी मिली और रोनाल्डो ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। हाफ-टाइम तक स्कोर 1-1 था, लेकिन एग्रीगेट में लियॉन 2-1 से आगे था।

जीत कर भी बाहर हुई युवेंटस

हाफ टाइम के बाद युवेंट्स ने 60वें मिनट में रोनाल्डो के एक और गोल से बढ़त हासिल कर ली। हालांकि टीम को जीत के लिए कम से कम एक और गोल की जरूरत थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। और युवेंट्स ने मैच तो 2-1 से जीत लिया, लेकिन एग्रीगेट स्कोर 2-2 से बराबर रहा और अवे गोल यानी विपक्षी टीम के मैदान में गोल दागने के कारण लियॉन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here