31 जुलाई 1956 को ऑस्ट्रेलिया की पारी के सभी 10 विकेट झटके
टेस्ट के 20 में से Jim Laker ने 19 विकेट किए अपने नाम
नई दिल्ली। Jim Laker… क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह नाम अनजाना नहीं है। क्योंकि जिम लेकर ने जो कारनामा किया, उसे आज तक सिर्फ भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ही दोहरा पाए हैं और वो भी आधा। दरअसल, आज ही के दिन 31 जुलाई 1956 को जिम लेकर ने किसी टेस्ट मैच की एक पारी के सभी 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की दो पारियों के 20 में से 19 विकेट जिम लेकर ने लिए थे।
अनिल कुंबले ने एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल करने का कारनामा तो किया लेकिन एक टेस्ट में सर्वाधिक 19 विकेट लेने का रिकाॅर्ड आज भी सिर्फ जिम लेकर के ही नाम है।
🏏🏏Today in 1956 at vs Australia, England off-spinner Jim Laker became the first bowler to claim all 10 wkts (10/53) in a Test inns, after claiming 9/37 in the 1st inns.
Image credit.. wikipedia@cricketgyani_an #fridaymorning #ENGvIRE #ENGvsIRE #15YearsOfRaina #ENGvPAK pic.twitter.com/vkQDGv8GCR— fit sports india (@fitsportsindia) July 31, 2020
64 साल पहले Jim Laker ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चैथे टेस्ट में यह इतिहास रचा था। उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (84 रन) में वह पहले ही 37 रन देकर 9 विकेट चटका चुके थे। तब Jim Laker पूरे 10 विकेट लेने से चूक गए थे, क्योंकि एक विकेट टॉनी लॉक ने ले लिया था। 31 जुलाई को टेस्ट के आखिरी दिन फॉलो ऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 84/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था और फिर जो हुआ इतिहास बन गया।
लेन मेडाॅक्स बने 10वां शिकार
Jim Laker का विकेट लेने का सिलसिला जारी था। उनको रोकना कंगारुओं के वश की बात नहीं थी, और हुआ भी यही। लेन मेडॉक्स का आखिरी विकेट एलबीडब्ल्यू हुआ और इसके साथ ही 53 रन देकर पारी के सभी 10 विकेट जिम लेकर के खाते में गए। जिम लेकर की ऐतिहासिक गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पारी और 170 रनों से जीत हासिल की. उस टेस्ट मैच में 20 में से 19 विकेट अकेले जिम लेकर ने समेट दिए थे।
1986 में हुआ निधन
Jim Laker का निधन 1986 में हुआ। अपने इंटरनेशनल करियर में लेकर 46 टेस्ट में 21.24 की औसत से कुल 193 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लेकर ने 450 मैचों में 18.41 के एवरेज से 1944 विकेट झटके।
पहली पारी का हाल
मैच की शुरूआत 26 जुलाई को हुई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 459 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी महज 84 रनों पर ही सिमट गई। स्कोर कार्ड पर एक जगह को छोड़कर हर जगह Jim Laker ही छाए हुए थे। सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बुर्क का विकेट उन्हें नहीं मिल पाया था। बाकी सारा खाता लेकर के ही नाम था।
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के बेहाल
पहली इनिंग में लेकर के 9 विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन खेलना पड़ा। दूसरी इनिंग में एक बार फिर लेकर कहर बनकर बरसे। ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पर इस बार पहली इनिंग से अलग, Jim Laker ने पूरा स्कोरकार्ड अपने नाम कर लिया था। एक भी विकेट किसी और के नाम नहीं जाने दिया। 10 के 10 विकेट लेकर ने ही लिए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम बामुश्किल 205 रह ही बना सकी।
कुछ ऐसे रहे Jim Laker की गेंदबाजी के आंकड़े
Jim Laker ने पहली इनिंग में 16.4 ओवर डालकर 9 विकेट लिए थे। इनमें से 4 मेडन थे और रन दिए थे 37। यानी 2.22 की इकॉनमी के हिसाब से रन बने। वहीं दूसरी इनिंग में लेकर ने 51.2 ओवर डालकर 10 विकेट लिए थे। इनमें से 23 ओवर मेडन थे। और सिर्फ 53 रन दिए। यानी 1.03 की इकॉनमी के हिसाब से। जिम लेकर की इस कहर बरपाने वाली गेंदबाजी की बदौलत ही इंग्लैंड ने ये मैच पारी और 170 रनों से जीता।
एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट
- जिम लेकर (इंग्लैंड)- 19 विकेट (90 रन देकर), विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1956
- सिडनी बार्न्स (इंग्लैंड)- 17 विकेट (159 रन देकर), विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग (1913)
- नरेंद्र हिरवानी (भारत)- 16 विकेट (136 रन देकर), विरुद्ध वेस्टइंडीज, चेन्नई, 1988
अनिल कुंबले ने किया था पाक का सफाया
Jim Lakerर के अलावा भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पारी में 10 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच की चैथी पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।