Brock Lesnar बने WWE के नए चैंपियन, रोमन रेंस हुए कोरोना संक्रमित

0
670

नई दिल्ली। ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) ने डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के पहले दिन एक विस्फोटक फैटल 5-वे मैच में डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।  इसी के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई को नए साल की शुरुआत में एक नया चैंपियन मिल गया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई का 2022 का पहला पे-पर-व्यू (पीपीवी) अटलांटा, जॉर्जिया में स्टेट फार्म एरिना में आयोजित किया गया था। इवेंट का शीर्षक इसके नए साल के शेड्यूलिंग से जुड़ा हुआ है। यह नए साल की थीम वाला डब्ल्यूडब्ल्यूई का पहला पीपीवी है।

JCL 2022 का आगाज, सचिन पायलट ने की बॉलिंग तो महेश जोशी ने मारा शॉट

रोमन रेंस कोरोना पॉजिटिव 

इसके शुरू होने से पहले मेन इवेंट में एक बड़ा बदलाव आया था। रोमन रेंस ने खुलासा किया कि वह कोविड -19 पॉजिटिव हैं और यूनिवर्सल टाइटल का बचाव करने में असमर्थ हैं। रोमन रेंस के कोरोना संक्रमित होने के बाद ब्रॉक लेसनर को डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप मैच में जोड़ा गया था। मैच में आखिरी मिनट में जुड़ने के बावजूद लेसनर अटलांटा में स्टेट फार्म एरिना में आए और नए डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन के रूप में पहले दिन समाप्त किया।

NZ vs BAN First Test : बांग्लादेश के नाम रहा दूसरा दिन, स्कोर 175 /2

21 महीने बाद Brock Lesnar ने जीती डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप

21 महीने बाद ब्रॉक लेसनर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीती है। इस मैच में पहले बिग ई अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले खिलाफ डिफेंड करने वाले थे, लेकिन बाद में इसमें ब्रॉक लेसनर को भी जोड़ दिया गया। इस मैच में लेसनर शुरुआत से ही अपने फॉर्म में नजर आ रहे थे। लेसनर ने हमेशा की तरह अपने खतरनाक अंदाज में बिग ई (Big E) को एफ-5 लगाकर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप जीती। वहीं, बिग ई का डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप रन अब समाप्त हो गया है।

Ashes Series: इंग्लैंड टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड हुए कोरोना संक्रमित

लेसनर ने रॉलिंस और ओवेंस की जमकर धुनाई की

इस मैच में रॉलिंस और ओवेंस ने ओपनिंग बेल से ही लेसनर के साथ टीम बनाने की कोशिश की थी, लेकिन बिग ई के रिंग में कूदने से पहले लेसनर ने दोनों की जमकर धुनाई की। बिग ई को रिंग पोस्ट में ले जाने के बाद, लैश्ले ने लेसनर को रिंगसाइड बैरिकेड के माध्यम से भाला दिया। रॉलिंस और ओवेंस ने मिलकर पहले लैश्ले को बाहर निकाला। इसके बाद रोलिंस ने लेसनर को रिंग के बाहर किया, जबकि ओवेंस फ्रॉग स्प्लैश के साथ आए। इसके बाद दोनों ने रिंग स्टेप्स पर लैश्ले और लेसनर के सिर को लगा दिया। बिग ई को रिंगपोस्ट में पटकने के बाद लैश्ले ने लेसनर को लाइन में खड़ा किया और बैरिकेड्स के जरिये वार किया।

ऐसे मारी Brock Lesnar ने बाजी

अबतक रॉलिंस और ओवेन्स काफी हद तक ठीक हो गए और दोनों ने मिलकर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने लैश्ले को डबल किक और फिर ध्यान वापस लेसनर की ओर लगाया। रॉलिंस ने लेसनर को सुसाइड डाइव से मारा और ओवेंस ने फर्श पर गिरे लेसनर पर फ्रॉग स्प्लैश से वार किया। लैश्ले ने कमेंट्री टेबल के जरिये एक डबल सप्लेक्स की कोशिश की, लेकिन बिग ई वहां से भाग गए। लेसनर ने और भी अधिक नुकसान झेला, क्योंकि ओवेंस और रॉलिन्स ने मिलकर उनकी पिटाई की। एक बार को तो लग रहा था कि लैश्ले यह फाइट जीत सकते हैं, लेकिन फिर एक-एक कर सभी रेसलर बाहर होते गए और अंत में बिग ई को हराकर ब्रॉक लेसनर बाजी मार गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here