Advertisement
HomesportsBoxingYouth World Boxing Championship: 8 भारतीय बॉक्सरों ने फाइनल में बनाई जगह

Youth World Boxing Championship: 8 भारतीय बॉक्सरों ने फाइनल में बनाई जगह

भारत के नाम हो सकतें है सबसे ज्यादा मेडल

नई दिल्ली। Youth World Boxing Championship में 8 भारतीय बॉक्सरों ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। पोलैंड में आयोजित की जा रही इस चैम्पियनशिप में तीन भारतीय बाॅक्सरों ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये है। इस बार इस चैम्पियनशिप में पहली बार भारत के नाम सबसे ज्यादा मेडल हो सकतें है। 2018 में हंगरी में आयोजित हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत ने 10 मेडल जीते थे।

Youth World Boxing Championship में भारत के 8 बाॅक्सरों में से 7 महिला बाॅक्सर हैं। जिसमें 48 kg वेट में गीतिका, 51 kg वेट में बेबीरोजिसाना चानू , 60 kg वेट में विंका, 69 kg वेट में अरुंधति चैधरी, 57 kg वेट में पूनम, 75 kg वेट में सनमाचू चानू और 81 kg में से उपर वेट में अल्फिया पठान शामिल हैं। वहीं पुरुषों में केवल 56 kg में वेट में सचिन ही फाइनल में अपनी जगह बना सके है।

Youth World Boxing Championship के सेमीफाइनल में गीतिका ने इटली की एरिका प्रिस्कियनडारों को 5-0 से मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। अब फाइनल में गीतिका का मुकाबला पोलैं की नतालिया डोमिनिका से होगा। विंका ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की वेरोनिका गजदोवा को 4-1 से हराया और फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में विंका का सामना कजाकिस्तान की झुलडीज शायखामेतोवा से होगा।

अरुंधति ने सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की खादीचोबोनू अब्दुल्लाएवा को 5-0 से हराया और अब फाइनल में उनका सामना पोलैंड की बारबरा मार्किन्कोव्स्की से होगा। एशियन चैम्पियन बेबीरोजिसाना चानू ने सेमीफाइनल मेें इटली की एलेन अयारी को हराकर फाइनल में अपना स्थान पाया और अब फाइनल में उनका सामना रूस की वेलेरिया लिंकोवा से होगा।

वहीं पूनम ने सेमिफाइानल में उज्बेकिस्तान की सिटोरा को 5-0 से हराया और अब वे फाइनल में उनका सामना फ्रांस की स्टेलिन ग्रॉसी के साथ होगा। वहीं सनमाचू चानू ने 75 वेट में पोलैंड की डारिया परादा को 4-1 से हराया। जबकि 81 किलो से ऊपर के वेट में अल्फिया ने पोलैंड के ओलिविया टोबोरेक को 3-2 से हराया।

Share this…
vikassharma
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments