World Boxing Championships: तैयारी में जुटी भारतीय महिला टीम, लवलीना करेंगी अगुवाई

0
426
World Boxing Championships Lovlina Borgohain will lead Indian women's team latest sports news in hindi

नई दिल्ली। Boxing: टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन की अगुआई में भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए विशेष अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार तड़के तुर्की रवाना हुई। विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनिशप छह से 21 मई के बीच तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित की जाएगी।

भारतीय Boxing टीम इससे पहले इस्तांबुल में ही पांच मई तक अभ्यास शिविर में भाग लेगी। भारतीय टीम शिविर में कजाकस्तान, तुर्की, अल्जीरिया, पनामा, लिथुआनिया, मोरक्को, बुल्गारिया, सर्बिया, डोमिनिका गणराज्य और आयरलैंड जैसे देशों के मुक्केबाजों के साथ अभ्यास करेगी।

आज Rajasthan Royals से भिड़ेगी दिल्ली, इन दिग्गजों के बीच होगी रोमांचक जंग

Boxing: टीम इस प्रकार है :

नीतू (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा), निकहत जरीन (52 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), मनीषा (57 किग्रा), जैस्मीन (60 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता (66 किग्रा), लवलीना (70 किग्रा), स्वीटी (75 किग्रा), पूजा रानी (81 किग्रा), नंदिनी (81 किग्रा से अधिक)।

IPL 2022: Dhoni के तूफान में उड़ी Mumbai Indians, लगातार सातवीं हार

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सरिता और सुषमा ने दिलाए कांस्य पदक

उलानबटोर (मंगोलिया)। पिछली बार की चैंपियन सरिता मोर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद बृहस्पतिवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में सफल रही जबकि सुषमा शौकीन ने भी कांसे का तमगा हासिल किया।

विश्व चैंपियनशिप 2021 की कांस्य पदक विजेता सरिता ने 59 किग्रा में दो हार के साथ शुरुआत की। इस भार वर्ग में पांच पहलवान भाग ले रही थी और सरिता को शुरू में मंगोलिया की शूवडोर बातरजाव (1-2) और जापान की सारा नतामी से हार झेलनी पड़ी। उन्होंने हालांकि आखिरी दो मुकाबले जीतकर अच्छी वापसी की।

IPL 2022: एडम मिल्ने की जगह ‘नया मलिंगा’ CSK में शामिल

सरिता ने पहले उज्बेकिस्तान की दिलफुजा ऐंबेतोवा को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया और उसके बाद डायना कयूमोवा पर 5-2 से जीत दर्ज की। सुषमा ने 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। इस भार वर्ग में भी केवल पांच पहलवान शामिल थे। सुषमा जापान की उमी इमाई से तकनीकी श्रेष्ठता से हार गई, लेकिन उन्होंने अगले दौर में कजाकिस्तान की अल्टिन शगायेवा पर 5-0 से जीत के साथ शानदार वापसी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here