लिवरपूल। World Boxing Championship : भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए चौथा पदक सुनिश्चित कर दिया है। मीनाक्षी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अंडर-19 विश्व चैम्पियन ऐलिस पंफ्री को सर्वसम्मत निर्णय से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ मीनाक्षी का कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है।
🥊 Minakshi (48kg) storms into the semifinals with a dominant 5:0 win over England’s Alice Pumphrey at the World Boxing Championships 2025 in Liverpool! 🇮🇳🔥
She also confirms India’s 4th medal at the event! 🥇🥈🥉#WorldBoxingChampionships #TeamIndia #Boxing pic.twitter.com/Z5jh1X7jas
— Boxing Federation (@BFI_official) September 12, 2025
मीनाक्षी ने अपनी लंबी पहुंच का शानदार फायदा उठाते हुए पूरे मुकाबले में बैकफुट पर खेलकर प्रतिद्वंद्वी पर लगातार दबाव बनाए रखा। उन्होंने पंफ्री को पास आने का कोई मौका नहीं दिया और बेहतरीन मुक्कों से अंक बटोरे।
Asian Boxing Championship: भारतीय बॉक्सरों का धमाल, लवलीना समेत 4 ने जीता गोल्ड
Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच पर बढ़ा विवाद, फैंस में जबरदस्त नाराजगी, मैच बायकॉट की अपील
इस जीत के साथ मीनाक्षी अब जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा), पूजा रानी (80 किग्रा) और नुपूर (80+ किग्रा) की तरह World Boxing Championship के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक सुनिश्चित करने वाली मुक्केबाजों की सूची में शामिल हो गई हैं।