World Boxing Championships 2025 : भारतीय मुक्केबाज़ों का धमाकेदार प्रदर्शन, 4 खिलाड़ी प्री-क्वार्टरफाइनल में

524
World Boxing Championships 2025, Indian boxer spectacular performance, 4 in pre-quarterfinals, latest sports news
Advertisement

लिवरपूल (इंग्लैंड)। World Boxing Championships 2025 के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में जेस्मिन लैंबोरिया (57 किग्रा) और नीरज फोगाट (65 किग्रा) ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। उनके बाद पुरुष वर्ग में सुमित कुंडू (75 किग्रा) और नरेंद्र बर्वाल (90$ किग्रा) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की जीत की लय को बरकरार रखा।

नरेंद्र की जबरदस्त वापसी

World Boxing Championship: स्पेन में छाए भारतीय बॉक्सर, लगाई गोल्डन हैट्रिक

अनुभवी मुक्केबाज़ नरेंद्र ने आयरलैंड के मार्टिन क्रिस्टोफर मैकडोनाग को हराकर World Boxing Championships 2025 के अगले दौर में प्रवेश किया। शुरुआती राउंड में नरेंद्र तालमेल नहीं बिठा पाए और साफ़ पंच लगाने में नाकाम रहे, जिसके चलते जजों ने पहले राउंड में 4-1 से बढ़त आयरिश मुक्केबाज़ को दी। लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में नरेंद्र ने जोरदार वापसी करते हुए सीधे पंचों से प्रतिद्वंदी की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाया और 4-1 स्प्लिट डिसीजन से मुकाबला अपने नाम किया।

Asia Cup: दुबई पहुंची पूरी टीम इंडिया, सामने आए प्रेक्टिस के वीडियो; जमकर पसीना बहाते दिखे खिलाड़ी

सुमित की आसान जीत

दूसरी ओर, सुमित कुंडू ने भी World Boxing Championships 2025 में अपने अभियान की शुरुआत दमदार अंदाज में की। उन्होंने जॉर्डन के मोहम्मद अल हुसैन को 5-0 सर्वसम्मति से हराकर प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया। पूरे मुकाबले के दौरान सुमित ने एक बार भी अपने प्रतिद्धंद्धी को कोई मौका नहीं दिया।

महिला मुक्केबाज़ों का शानदार प्रदर्शन

World Boxing Championships 2025 के महिला वर्ग में जेस्मिन लैंबोरिया ने यूक्रेन की दारिया-ओल्हा हुतारीना को 5-0 से मात दी। वहीं, नीरज फोगाट ने फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालाइनन के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला और 3-2 स्प्लिट डिसीजन से जीत हासिल की। मुकाबला किस कदर रोमांचक रहा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सभी पाँच जजों ने स्कोर 29-28 दिया।

Share this…