लिवरपूल। World Boxing Championship 2025 में 3 भारतीय महिला बॉक्सर्स ने अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इनमें बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैस्मिन लंबोरिया (57 किग्रा भारवर्ग), नूपुर (80+किग्रा भारवर्ग) और मीनाक्षी हुड्डा (48+किग्रा भारवर्ग) शामिल हैं। तीनों महिला बॉक्सर्स पर स्वर्ण पदक के लिए मुक्के बरसाती दिखाई देंगी।
Historic for Indian Boxing! ✨
For the first time ever,3 🇮🇳 women boxers have stormed into the World Championships finals 🥊on their maiden appearance. One step away from🥇Minakshi(47kg) Jasmine (57kg) & Nupur (81+kg) fight for the top podium tonight!🔥💪Go for it,Girls! #Boxing pic.twitter.com/IScxQibpv2— Boxing Federation (@BFI_official) September 13, 2025
World Boxing Championship 2025 के सेमीफाइनल में जैस्मिन ने वेनेजुएला की कैरोलिना अल्काला को 5-0 से शिकस्त दी। वह फाइनल में पोलैंड की जूलिया से भिड़ेंगी। दिग्गज हवा सिंह की पोती नूपुर ने तुर्किये की सेयमा को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं 38 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में मीनाक्षी हुड्डा ने मंगोलिया की अल्तांतसेत्सेग लुत्सैखान को सर्वसम्मत निर्णय से 5-0 से हराया।
World Boxing Championship में मीनाक्षी हुड्डा सेमीफाइनल में, भारत का चौथा पदक पक्का
💥 Dominant Victory!
Nupur (80+kg) outclassed Duztaz Seyma with a 5:0 sweep to storm into her first-ever World Championship Final 🥊🔥 A historic moment for Indian boxing — the journey to GOLD continues! 🇮🇳🥇#WorldBoxingChampionships #TeamIndia #QuestForGold pic.twitter.com/BQ3uQh7ioS— Boxing Federation (@BFI_official) September 13, 2025
कड़े संघर्ष से गुजरा है मीनाक्षी का सफर
इससे पहले मीनाक्षी ने अंडर-19 वर्ग की विश्व चैंपियन इंग्लैंड की एलाइस पंपेरी को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हरियाणा में रोहतक जिले के रुरकी गांव की 24 साल की मीनाक्षी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं और मां गृहिणी हैं। 2022 में एशियाई चैंपियनशिप में रजत जीतने वाली मीनाक्षी की यह पहली World Boxing Championship है।
World Boxing Championship में मीनाक्षी हुड्डा सेमीफाइनल में, भारत का चौथा पदक पक्का
World Boxing Championship में पहली बार पुरुष वर्ग में झोली खाली
Asian Boxing Championship: भारतीय बॉक्सरों का धमाल, लवलीना समेत 4 ने जीता गोल्ड
पुरुष वर्ग में 12 वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ जब भारतीय मुक्केबाजों को खाली हाथ लौटना होगा। जदुमणि सिंह के सामने गत विश्व चैंपियन कजाखस्तान के सांजेर ताशकेनबे थे। जिनके खिलाफ उन्हें 0-4 से हार मिली। जदुमणि की हार के साथ यह तय हो गया कि भारत के 10 सदस्यीय पुरुष दल का इस बार कोई पदक नहीं मिलेगा। ऐसा 2013 के बाद पहली बार होगा। ताशकंद में 2023 में भारत ने तीन कांस्य जीते थे।
https://fitsportsindia.com/sports/boxing/cwg-2022-boxing-live-updates-indian-boxer-amit-panghal-enters-in-semifinal-another-medal-confirmed-for-india/